Loot in Jaipur: बंदूक की नोक पर घर में लूट, फायरिंग में दो घायल

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:09 PM IST

Loot in Jaipur

जयपुर जिले के पावटा कस्बे में बुधवार अलसुबह कुछ बदमाशों ने घर में फायरिंग कर लूट की घटना (Loot in Jaipur) को अंजाम दिया. इस घटना में परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

विराटनगर (जयपुर). जिले के पावटा कस्बे के सब्जी मंडी कॉलोनी में बुधवार अलसुबह कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम (Loot in Jaipur) दिया. इस दौरान परिजनों के जागने होने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू (Firing in Jaipur) कर दी. फायरिंग की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. लूट और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना को लेकर रोष जताया.

जानकारी के मुताबिक अलसुबह करीब 3 बजे 4 बदमाश पावटा के सब्जी मंडी स्थित संतोष महाजन के मकान में घुस गए. इनमें से 2 बदमाश अंदर और 2 बदमाश घर के बाहर खड़े हो गए. इस दौरान मकान में सो रहा संतोष जाग गया. संतोष ने बदमाशों को देखकर पकड़ने की कोशिश की. बदमाश और युवक के बीच हाथापाई हो गई. शोर सुनकर महिला भी वहां पहुंच गई और बीच-बचाव का प्रयास किया. इस दौरान बाहर खड़े बदमाश भी अंदर आ गए और उन्होंने फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. शोर और गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की की जानकारी की पुलिस को दी.

बंदूक की नोक पर घर में लूट

पढ़ें: वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों को जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में विराटनगर, जमवारामगढ़ और दौसा जिले में एक गैंग सक्रिय है, जो इस प्रकार की घटना को अंजाम देती है. अंदेशा जताया जा रहा है कि यह घटना भी उसी गैंग के सदस्यों की ओर से की गई है. फिलहाल, पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के नाकाबंदी करवाई है और पुलिस टीम भी गठित की है. पुलिस आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं आक्रोशित ग्रामीण पावटा के घंटाघर चौक पर घटना के विरोध में धरना दिया. जहां जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे.

Last Updated :Aug 31, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.