कोरोना के कारण लगातार दूसरी बार मकर संक्रांति पर नहीं होगा Kite Festival का आयोजन

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 6:40 PM IST

Kite Festival in jaipur

कोरोना महामारी के कारण गुलाबी नगरी जयपुर में संक्रांति पर्व पर होने वाला काइट फेस्टिवल का आयोजन इस बार भी नहीं (Kite Festival in jaipur) होगा. वहीं, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्थान की तीनों डिस्कॉम को लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. पतंगबाजी और दान पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. गुलाबी नगरी में संक्रांति पर्व पर होने वाला काइट फेस्टिवल (Kite Festival on Makar Sankranti) इस बार कोरोना के चलते नहीं होगा. जयपुर का काइट फेस्टिवल देश विदेश में काफी प्रसिद्ध है. काइट फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचते थे, लेकिन इस बार भी लगातार दूसरे साल कोरोना महामारी के चलते जयपुर शहर में मकर संक्रांति पर होने वाला पतंग महोत्सव आयोजित नहीं (Kite Festival will not be organized) किया जाएगा.

पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने लोहड़ी और मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं, जनता से की ये अपील

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक पर्यटन विभाग ने सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए मकर संक्रांति पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. पर्यटन विभाग की ओर से पिछले 30 वर्षों से जयपुर के जलमहल पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहा है. काइट फेस्टिवल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

नहीं होगा Kite Festival का आयोजन

कोरोना के चलते लगातार दूसरी बार पतंग महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. काइट फेस्टिवल में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते थे और पतंगबाजी का लुत्फ उठाते थे. पतंगबाजी के साथ थी यहां पर आने वाले सैलानियों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकारों को भी बुलाया जाता था. लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां लोगों को खूब पसंद आती थी. जयपुर के सिटी पैलेस में भी पतंग उत्सव मनाया जाता था, लेकिन कोरोना के चलते सिटी पैलेस में पतंग उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना की वजह से जयपुर में होने वाला जेएलएफ भी रद्द कर दिया गया है.

लोहड़ी और मकर संक्रांति पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश

वहीं, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राज्य की तीनों डिस्कॉम को लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. भाटी ने कहा कि मकर संक्रांति पर पंतगबाजी के चलते बिजली के तारों में पंतग व डोर के फंसने, तारों पर लकड़ी या अन्य पंतग पकड़ने के साधनों के कारण विद्युत दुर्घटना और सप्लाई व्यवस्था में खराबी आने की संभावना को देखते हुए विद्युत सप्लाई व्यवस्था को तत्काल ठीक कर चालू करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करें, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति

उन्होंने कहा कि इसके लिए बिजली दुरस्तीकरण टीम को चाक चौबंद रखा जाए. उन्होंने जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम को त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति में होने वाले फॉल्ट को तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. भाटी ने आमनागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे पंतगबाजी करते समय और बिजली की तारों से छेड़छाड़ न करें ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में विद्युत आपूर्ति बाधा की स्थिति में 0141 2203000, टोल फ्री नंबर 1800180650 व 1912 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.