Jaipur : बकाया यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर संगम टावर और मोती महल सिनेमा सीज

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:25 PM IST

Jaipur Sangam Tower and Moti Mahal Cinema seized

हैरिटेज निगम ने बुधवार को बकाया यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर संगम टावर के कार्यालय और मोती महल सिनेमा को सीज (Jaipur Sangam Tower and Moti Mahal Cinema seized) कर कुर्क किया है. अगर निर्धारित अवधि तक इन भवनों के मालिकों ने नगरीय विकास कर नहीं चुकाया तो निलामी कर इसे वसूल किया जाएगा.

जयपुर. हैरिटेज निगम ने बुधवार को बकाया यूडी टैक्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. आयुक्त अवधेश मीना के निर्देश पर सिविल लाइन जोन उपायुक्त राम किशोर मेहता ने बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर संगम टावर के कार्यालय और मोती महल सिनेमा को सीज (Jaipur Sangam Tower and Moti Mahal Cinema seized) कर कुर्क किया है.

हैरिटेज नगर निगम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बड़े बकायेदारों को चिह्नित कर धारा 130 का नोटिस दिया जा रहा है और 15 दिन में डिमांड राशि जमा नहीं कराने पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सिविल लाइन जोन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई.

पढ़ें- Etv Bharat News Impact : कोरोना को लेकर सचिवालय में बरती जा रही लापरवाही पर कार्मिक विभाग सख्त..

सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता ने बताया कि संगम टावर पर 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक नगरीय विकास कर के 23 लाख 22 हजार 690 रुपये, इसी तरह मोती महल सिनेमा पर 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक 17 लाख 42 हजार 656 रुपए यूडी टैक्स बकाया था. जिसे नहीं चुकाने पर सीज बुधवार की इन्हें सीज किया गया है. अगर निर्धारित अवधि तक इन भवनों के मालिकों ने नगरीय विकास कर नहीं चुकाया तो निलामी कर इसे वसूल किया जाएगा.

उपायुक्त मेहता ने बताया कि मौके पर ही विस्टा इंटरनेशनल से 20 लाख 18 हजार 23 रुपए, 205 लक्ष्मी कंपलेक्स से 1 लाख 9 हजार 48 रुपए, 211 लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स से 1 लाख 8 हजार 119 रुपए और फिरोजो कोयली मार्टिन से 1 लाख 64 हजार 853 रुपए की राशि वसूल की गई.

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए इकोलॉजिकल जोन में करीब 2 बीघा सिवायचक सरकारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बरसाने के प्रयास को विफल किया. यहां अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. इसके साथ ही गुर्जर की थड़ी शांति नगर में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.