राजस्थान फोन टैपिंग मामला: दिल्ली में सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से पूछताछ खत्म, जयपुर लौटे

author img

By

Published : May 14, 2022, 11:51 AM IST

Updated : May 14, 2022, 9:17 PM IST

rajasthan phone tapping Case

राजस्थान की सियासत में भूचाल लाने वाले फोन टैपिंग (rajasthan phone tapping Case) मामले में सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा दिल्ली में तलब हुए हैं. क्राइम ब्रांच के सामने आज उनकी पेशी थी जिसके लिए वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में पूछताछ की गई. इस दौरान लोकेश शर्मा के वकील भी साथ रहे. ओएसडी से घंटों पूछताछ चली. शाम को पूछताछ खत्म होने के बाद वे जयपुर लौट गए.

जयपुर. राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में सीएम गहलोत OSD लोकेश शर्मा (Gehlot OSD Lokesh Sharma) दिल्ली पहुंच गए है. आज दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस के सवालों का जवाब देंगे. दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा को एक बार फिर नोटिस जारी कर (Rajasthan phone tapping Case) पूछताछ के लिए पेश होने के निर्देश दिए थे. शनिवार को रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में लोकेश शर्मा से पूछताछ की गई. शाम को पूछताछ खत्म होने के बाद वह जयपुर लौट गए.

आज होंगे सवाल जवाब: दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस लोकेश शर्मा (CM Gehlot OSD) से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार उन सवालों को पूछा जाएगा जिसका उन्होंने पहले संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. कयास लगाया जा रहा है कि उनसे पूछा जा सकता है कि फोन टैपिंग की जो ऑडियो उन्होंने वायरल की वो उनके पास कैसे आई? आई तो वायरल किस राजनीतिक परिपेक्ष्य में की गई?

पांचवीं बार मिला नोटिस: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इससे पहले भी करीब चार बार लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था. 3 बार यानी 24 जुलाई 2021, 22 अक्टूबर 2021 और 12 नवम्बर 2021 को शर्मा क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं हुए. चौथी बार यानी 6 दिसम्बर में को वो फिर तलब हुए तो पहुंचे. उस दौरान उनसे घंटों तक पूछताछ हुई.

पढ़ें- फोन टैपिंग मामला: सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को ईमेल से भेजा जवाब, लिखी ये बात...

यह था मामला: दो साल पहले यानी 2020 में ये ऑडियो वायरल हुआ था. राजस्थान की सियासत में उन दिनों हलचल मची हुई थी. सचिन पायलट कैम्प की बगावत के बीच 3 ऑडियो टेप जारी किए गए. क्लिप में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी. यह ऑडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किए गए थे. जिसमें शक के घेरे में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आए थे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग को गलत बताते हुए दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नाम था. दिल्ली पुलिस ने मार्च 2021 में फोन टैपिंग का मामला दर्ज किया था.

Last Updated :May 14, 2022, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.