Diya kumari demands CBI enquiry: विमंदित बालिका मामले में दीया कुमारी ने की CBI जांच की मांग, CM को लिखा पत्र

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:06 PM IST

दिया कुमारी ने लिखा सीएम को पत्र

अलवर में विमंदित नाबालिग बालिका मामले में (Alwar Mentally retarded girl case) सांसद दीया कुमारी ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग करवाने की बात कही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर यह मांग करने के साथ ही आरोप लगाया कि घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है.

जयपुर. अलवर में विमंदित नाबालिग बालिका मामले में सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए दीया कुमारी ने अलवर में मूक बधिर नाबालिग बालिका (Diya Kumari on Alwar mentally retarded girl case) के साथ हुए दुष्कर्म की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सांसद ने लिखा कि 11 जनवरी को एक नाबालिग मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई और उस पर अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई. न ही अपराधियों को पकड़ कर कोई सजा दी गई है.

पढ़ें: Alwar Mentally retarded girl case: मीडिया के सामने आई पीड़िता की बहन, कहा- पुलिस बार-बार बदल रही है बयान... हमें न्याय चाहिए

सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संबंध में अलवर पुलिस अधीक्षक की ओर से यह बयान जारी किया गया कि नाबालिग बालिका के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है. ऐसा लग रहा है कि इस मामले को दबाया जाकर एक साधारण घटना का रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें: अलवर विमंदित बालिका मामला : भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव, कहा- सरकार के इशारे पर चल रहा है पूरा खेल

उन्होंने कहा कि बालिका के साथ हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और उसे न्याय मिले इस लिए प्रकरण की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराया जाना आवश्यक है, जिसके लिए राज्य की गहलोत सरकार केन्द्र को अनुशंषा की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.