Gehlot Alleged BJP : हम सभी विचारधारा वालों से प्यार करते हैं, लेकिन बीजेपी वाले...

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 5:18 PM IST

Gehlot Alleged BJP

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वंशावलियों के डिजिटाइजेशन पर जोर दिया है. गहलोत ने कहा है कि सरकार डिजिटल करने को लेकर आवश्यक सहायता भी करेगी. मुख्यमंत्री रविवार को ओटीएस सभागार में आयोजित मंच लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के निशाने पर भाजपा रही.

जयपुर. मंच लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान रविवार को सीएम गहलोत ने वंशावलियों के डिजिटाइजेशन पर (CM Gehlot Advised Digitization of Vanshavali) जोर दिया. वहीं, भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर तंज कसा और कार्यक्रम में मौजूद अकादमी अध्यक्ष राम सिंह राव के बयान पर कहा कि हमारी विचारधारा ऐसी है कि हम सभी विचारधारा वालों से प्यार करते हैं, लेकिन बीजेपी वाले हमें प्यार नहीं करते. वो हमें दुश्मन मानते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो इसकी कई बार शिकायत प्रधानमंत्री से भी कर चुका हूं. मुख्यमंत्री ने मौजूदा कार्यक्रम की भी तारीफ की और कहा कि यह परंपराएं बहुत प्राचीन काल से चली आ रही हैं. इन्हें देखकर, समझ कर अच्छा लगा और हम पूरा सहयोग करेंगे कि यह परंपरा आगे भी कायम रहे. उन्होंने कहा कि आज आईटी का जमाना है. आईटी आधारित काम कैसे आगे बढ़े, उस पर हम लोगों को ध्यान देना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाज भी काफी पिछड़ा हुआ है. हम कैसे इन्हें आगे बढ़ाएं, इसके लिए क्या योजना बन सकती है, इसको देखकर काम करेंगे.

सीएम गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना...

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का हो रहा दुरुपयोग, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हुए निराश : कार्यक्रम के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर (Gehlot on ED Action) निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा यह हमारी प्रीमियर एजेंसी है और इन्हें अपना काम निष्पक्ष होकर करना चाहिए, दबाव में नहीं. लेकिन आज यह केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं.

पढ़ें : वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष रामसिंह राव ने संभाला पदभार, कहा- युवाओं को इस परंपरा से जोड़ने के लिए करेंगे विशेष प्रयास

सीएम गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, वह कानूनी दृष्टि से दिया है. हालांकि, उससे हम निराश हुए हैं, क्योंकि जो ईडी का दुरुपयोग (Gehlot Alleged BJP) हो रहा है. देश के अंदर हमें उससे एतराज है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र है और संविधान के अंतर्गत कानून का राज है. उन्होंने कहा कि कानून का राज रहेगा तो हम सब खुशहाल रहेंगे, अन्याय-अत्याचार नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.