मुख्यमंत्री गहलोत का निर्णय: न्यूनतम मजदूरी दर में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:56 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, न्यूनतम मजदूरी,  27 रुपए मजदूरी बढ़ी, राजस्थान सरकार,  जयपुर समाचार,  Chief Minister Ashok Gehlot,  minimum wages,  27 rupees wage increased,  Government of Rajasthan,  Jaipur News

श्रमिक वर्ग के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी है. हर वर्ग की न्यूनतम मजदूरी दर में 27 रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 27 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बढ़ी दरें एक जुलाई 2020 से लागू होंगी.

श्रम विभाग की ओर से इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार अब अकुशल श्रमिक को 225 रुपए के स्थान पर 252 रुपए प्रतिदिन या 6552 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 237 रुपए के स्थान पर 264 रुपए प्रतिदिन या 6864 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 249 रुपए के स्थान पर 276 रुपए प्रतिदिन या 7176 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.

पढ़ें-निजी महाविद्यालयों पर शिंकजा कसने की तैयारी में गहलोत सरकार, न्यू कॉलेज पॉलिसी से मनमानी पर लगेगी लगाम

वहीं उच्च कुशल श्रमिक को 299 रुपए के स्थान पर 326 रुपए प्रतिदिन या 8476 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी. इस प्रकार प्रत्येक वर्ग को न्यूनतम मजदूरी में 702 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा.

एक जुलाई, 2020 से प्रस्तावित न्यूनतम मजदूरी की दरों को 1 जनवरी, 2019 से 30 जून, 2020 तक की अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि के आधार पर तय किया गया है. न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 1 मई, 2019 से लागू की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.