जयपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम पर लगाए कई आरोप...पुलिस निगरानी में उदयपुर रवाना

author img

By

Published : May 13, 2022, 7:10 PM IST

Kirori Lal Meena slammed Gehlot government In Jaipur

जयपुर में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान (Kirori Lal Meena slammed Gehlot government In Jaipur) उन्होंने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर खुली चेतावनी दी और कहा कि जिसमें हिम्मत है वो गिरफ्तार करवा ले.

जयपुर. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर कई (BJP MP Kirori Lal Meena) आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उदयपुर के जिस होटल में कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर चल रहा है, वो वन भूमि पर है. किरोड़ी ने होटल मालिक से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक संबंध होने का आरोप भी लगाया.

आरोप लगाया कि सीएमओ के दबाव के कारण वहां नदी के बहाव क्षेत्र में सड़क तक बना दी गई, जिसके चलते पिछोला झील में पानी का बहाव क्षेत्र बाधित हो गया. सांसद ने कहा हाल ही में सरकार ने ढाई करोड़ की लागत से यहां पर सौन्दर्यीकरण तक करवा दिया ताकि होटल को इससे फायदा मिल सके. मीणा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से निवेदन है कि वो ऐसे अवैध और गैरकानूनी होटल में चिंतन शिविर करने के बजाय किसी अन्य स्थान पर कांग्रेस का अधिवेशन बुलाएं.

किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

पढ़ें. आमेर में जयपुर राजपरिवार से पहले था मीणाओं का साम्राज्य, दीया कुमारी सामने रखें सच्चाई : किरोड़ी लाल

इस होटल निर्माण की सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय से जांच करवाएं. किरोड़ी मीणा ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के (Kirori Lal Meena slammed Gehlot government In Jaipur) बाद आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में उदयपुर संभाग जाएंगे हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही पुलिस अधिकारी पहुंचकर किरोड़ी मीणा को अपने साथ लेकर कमिश्नरेट चले गए.

रमेश मीणा को दी चेतावनी: किरोड़ी लाल मीणा से पूछा गया था कि रमेश मीणा ने हाल ही में बयान दिया है कि किरोड़ी मीणा के ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी होना चाहिए. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री रमेश मीणा को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करवा कर बताएं. किरोड़ी मीणा ने कहा कि वे वापस उदयपुर संभाग जा रहे हैं, मुझे गिरफ्तार करवा दें. पत्रकारों के सवाल के जवाब में मीणा ने कहा कि वो राजनीतिक और जनहित से जुड़ा आंदोलन कर रहे हैं, जो उनका हक है. लेकिन यदि वे कोई गैर कानूनी काम करते हैं तो पुलिस उन्हें जरूर गिरफ्तार करे.

पुलिस ने लिया हिरासत में: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही पुलिस अधिकारियों की 2 गाड़ियां होटल के बाहर खड़ी रही और प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद पुलिस थाना अधिकारी और पुलिस अधीक्षक वहां आ गए. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा से बात की और उन्हें अपने साथ पुलिस कमिश्नरेट ले गए. मीणा की गाड़ी के साथ पुलिस की गाड़ियां भी आगे पीछे साथ में गई.

पढ़ें. किरोड़ी लाल पर भड़के गहलोत के मंत्री, कहा- कानून की बात करने वाला खुद अपराधी है...पांच केस दर्ज हैं

पुलिस निगरानी में किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर रवाना: प्रेस वार्ता में से सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस अधिकारी अपने साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय लेकर पहुंचे. जहां पर पुलिस कमिश्नर समेत तमाम आला अधिकारियों ने किरोड़ी लाल मीणा से तकरीबन 1 घंटे तक वार्ता की. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने किरोड़ी से उदयपुर ना जाने का आग्रह किया, लेकिन किरोड़ी अपनी बात पर डटे रहे.

इसके साथ ही किरोड़ी ने शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए सीएचए से भी बात की. मीणा ने उन्हें कहा कि वो सभी को अपने साथ उदयपुर ले जाकर उनकी पीड़ा मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी के समक्ष रखना चाहते थे, लेकिन प्रशासन उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है. किरोड़ी ने कहा कि वो 2 दिन बाद वापस जयपुर लौटकर उनके मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके बाद पुलिस किरोड़ी को धरना स्थल से अजमेर रोड की ओर ले गई. जहां से पुलिस की निगरानी में किरोड़ी को एस्कॉर्ट कर उदयपुर के लिए रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.