विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार, भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी यह रणनीति...

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:03 PM IST

Rajasthan Vidhansabha Session

सोमवार से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर (Rajasthan Vidhansabha Session) भाजपा के विधायक कांग्रेस सरकार को लंपी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरेगी. रविवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह रणनीति बनाई गई.

जयपुर. सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहेगा. सोमवार को भाजपा विधायक (BJP MLA meet in Jaipur) बिना सत्रावासन के सत्र बुलाए जाने और विधायकों के साथ राज्यपाल के अधिकारों के हनन का विरोध स्पीकर सीपी जोशी के समक्ष जताएंगे. वहीं, प्रतिदिन एक बड़े मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे. रविवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह रणनीति बनाई गई.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय (Meeting before Vidhansabha Session) महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. बैठक को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अरुण सिंह के साथ प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान यह तय किया गया कि पहले दिन विधायकों के अधिकारों के हनन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विरोध जताया जाएगा. इसके लिए सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे सभी भाजपा विधायक विधानसभा की 'ना पक्ष' लॉबी में जुटेंगे.

विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार

पढ़ें. 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र का आज अंतिम दिन, इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन होंगे पेश

इस दौरान प्रतिदिन एक बड़े और ज्वलंत विषय पर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति (Rajasthan Vidhansabha Session) बनाई गई. बैठक के दौरान भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने प्रदेश सरकार के एक मंत्री पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने और उसके तथ्य होने की बात भी कही. जिस पर पार्टी नेताओं ने उन्हें तमाम सबूत के साथ चर्चा कर सदन में सरकारों मंत्री को घेरने की बात कही.

20 सितंबर को होगा विधानसभा का घेराव : बैठक में 20 सितंबर को भाजपा की ओर से विधानसभा के बाहर घेराव पर भी चर्चा हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि सदन के भीतर भाजपा के विधायक सरकार को बढ़ती महंगाई और लंपी स्किन रोग की रोकथाम में विफल होने सहित कई मुद्दों पर घेरेंगे. वहीं, सदन के बाहर सड़कों पर भाजपा के कार्यकर्ता 20 तारीख को सरकार को घेरने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.