सीएम गहलोत कहें कि उनका खजाना खाली हो गया है, तो हम लंपी रोग राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे: अरुण सिंह

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:10 PM IST

Arun singh in Jaipur

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह रविवार को जयपुर में थे. इस दौरान उन्होंने लंपी रोग को लेकर सीएम गहलोत (Arun singh target cm Gehlot) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत कह दें कि उनका खजाना खाली हो गया है तो हम लंपी रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.

जयपुर. प्रदेश में लंपी बीमारी से हजारों गोवंश की मौत और लाखों संक्रमित होने पर गहलोत सरकार ने केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की तो भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने इस पर पलटवार (Arun singh target cm Gehlot) करते हुए यह कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले घोषणा करें कि उनका खजाना खाली हो गया है फिर इस रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.

जयपुर आए भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun singh on Lumpy disease) ने कहा कि आज सभी राज्य इस रोग से बचाव और रोकथाम के लिए अपने खजाने से पैसा खर्च कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के पास एसडीआरएफ का फंड भी होता है और राजस्थान में तो गोवंश के नाम पर सेस भी वसूल किया जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गोवंश के नाम पर ही इतनी लापरवाही क्यों बरत रहे हैं.

अरुण सिंह का गहलोत पर हमला

पढ़ें. गहलोत सरकार पर जमकर बरसे अरुण सिंह, राजस्थान की श्रीकृष्ण रूपी जनता सत्ता से करेगी बेदखल

अरुण सिंह ने कहा मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि प्रदेश में कितने गोवंश का टीकाकरण किया गया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और अगले चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की जनता इस तरह हराएगी कि इक्के दुक्के विधायक ही जीत पाएंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले दिनों कई बार सार्वजनिक रूप से केंद्र सरकार से लंपी स्किन रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर चुके हैं तो वहीं विपक्ष के रूप में भाजपा ने राजस्थान में इस बीमारी से हो रही गायों की मौत को मुद्दा बना रखा है जिसके चलते अब यह विषय सियासी रूप ले चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.