नहीं रहे राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े बड़े नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 11:29 AM IST

Etv Bharat

विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक मण्डल से जुड़े बड़े हिन्दूवादी नेता आचार्य स्वामी धर्मेन्द्र का आज निधन हो गया (Acharya Swami Dharmendra Passes away). वो जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती थे.

जयपुर. आचार्य स्वामी धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था (Acharya Swami Dharmendra Passes away). सोमवार सुबह आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का निधन s.m.s. अस्पताल में हो गया (SMS Hospital Jaipur). अस्पताल में भर्ती होने पर चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आचार्य स्वामी धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

एसएमएस अस्पताल में स्वामी धर्मेन्द्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. चिकित्सकों का कहना है कि आचार्य स्वामी धर्मेंद्र को मल्टीपल ऑर्गन इश्यू थे और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था और कुछ समय पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर के सहारे इलाज दिया जा रहा था. उनकी स्थिति दिन-ब-दिन लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद उन्होंने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया, पिछले 1 महीने से वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ें-आचार्य स्वामी धर्मेंद्र अस्वस्थ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछी कुशलक्षेम

आचार्य स्वामी धर्मेंद्र की पुत्रवधू और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने बताया था कि पिछले 1 महीने से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी जिसके बाद उन्हें s.m.s. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ऐसे में s.m.s. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा के निर्देश में उनका इलाज किया जा रहा था.

बाबरी विध्वंस फैसले पर बोले थे ये सत्य की जीत है: विहिप के मार्गदर्शक मण्डल में रहे स्वामी राम जन्मभूमि आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक थे. बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जब सभी 32 आरोपियों को बरी किया था तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा था-सत्य की जीत हुई है. इस पर मैं प्रणाम करूंगा. हम सब मिलकर जितने भी पुराने दाग हैं, उनको धोएंगे. यह तो पहली झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है.

बाबरी विध्वंस मामले में आचार्य धर्मेंद्र के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह प्रकाश शर्मा आरोपी थे.

Last Updated :Sep 19, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.