Rajasthan Pashupalak Samman Ceremony में 405 पशुपालक हुए सम्मानित, खेतड़ी में 10 करोड़ की लागत से तैयार नवीन डेयरी संयंत्र का लोकार्पण

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 9:59 PM IST

Rajasthan Pashupalak Samman Ceremony

राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह (Rajasthan Pashupalak Samman Ceremony) में बुधवार को 405 पशुपालकों को सम्मानित किया गया. साथ ही इस समारोह में बबाई (खेतड़ी) में 10 करोड़ की लागत से तैयार नवीन डेयरी संयंत्र का लोकार्पण किया गया.

जयपुर. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को शासन सचिवालय में वर्चुअली आयोजित राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह (Rajasthan Pashupalak Samman Ceremony) में 405 किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि, पशुपालन और डेयरी तीनों विभाग प्रयासरत हैं.

कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार की ओर से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दुग्ध संकलन पर 2 रुपए प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जा रहा है. पशुपालन मंत्री ने पशुधन को किसान की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी गांव-गांव तक पहुंचे जिससे गरीब पशुपालक को लाभ मिल सके.

Rajasthan Pashupalak Samman Ceremony

पढ़ें- जयपुर में भाषा की कक्षा! देश का एकमात्र विद्यालय जहां बच्चे 1 या 2 नहीं बल्कि सीखेंगे 23 भाषा, वो भी देवनागरी लिपि में

कटारिया ने बबाई (खेतड़ी) में 10 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से तैयार नवीन संयंत्र का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में राज्य के 405 प्रगतिशील पशुपालकों को सम्मानित किया गया है. राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले 2 पशुपालकों को 50-50 हजार रुपए, जिला स्तर पर सम्मानित होने वाली सात महिला पशुपालकों सहित 68 पशुपालकों को 25-25 हजार रुपए और पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित होने वाली 32 महिला पशुपालकों सहित 335 पशुपालकों को 10-10 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई है.

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसान का पशुधन उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सम्पन्नता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जहां बारानी खेती है या सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं है वहां पशुपालन ही किसान का मुख्य व्यवसाय है और आजीविका का प्रमुख साधन भी है.

डोटासरा ने कहा कि किसान खुशहाल हों और उनकी आमदनी बढ़े इस दिशा में राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं. पिछले तीन साल में लिए गए फैसलों से किसानों को मजबूती मिली है. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के माध्यम से किसानों को कृषि कनेक्शन पर 12 हजार रुपए वार्षिक अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना से करीब तीन लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि किसानों के लिए अलग से प्रस्तुत होने वाले आगामी बजट में उनकी समस्याओं का समाधान होगा और उनकी आमदनी बढ़ाने की दिशा में प्रावधान किए जाएंगे. उन्होंने कृषि के क्षेत्र में आने वाली नई तकनीक का लाभ किसानों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया.

प्रगतिशील पशुपालक हर वर्ष होंगे सम्मानित

इस दौरान शासन सचिव पशुपालन डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि किसानों की तरह पशुपालकों को भी उनके क्षेत्र में मान-सम्मान मिले. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने की बजट में घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार कर पशुधन उत्पादन के नए आयाम स्थापित करने वाले प्रगतिशील पशुपालकों का चयन कर हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रदेश के अन्य पशुपालक भी प्रेरित हों और पशुधन विकास में अहम भागीदारी निभा सकें.

बीकानेर के सुरेन्द्र कुमार और सीकर के सुभाष चन्द राज्य स्तर पर सम्मानित

राज्य स्तर पर बीकानेर जिले के सुरेन्द्र कुमार और सीकर जिले के पशुपालक सुभाष चन्द को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया की ओर से प्रशस्ति पत्र और 50-50 हजार रुपए की राशि पारितोषिक स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया है. जिला स्तर पर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने पशुपालकों को सम्मानित किया. राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में प्रदेश के 405 पशुपालकों को 51.50 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई.

Last Updated :Jan 12, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.