लंपी से प्रदेश में 31 हजार से अधिक गायों की मौत, 19 जिलों में हुआ टीकाकरण

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:19 PM IST

31232 cows death in Rajasthan, vaccination done in 19 districts

मवेशियों में फैल रही लंपी स्किन डिजीज से मौत का आंकड़ा अब 30 हजार को पार कर गया है. प्रदेश के 30 जिलों में फैले इस रोग की रोकथाम के लिए 189011 गायों का टीकाकरण किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में लंपी रोग अब तीस हजारी हो गया है. अब तक प्रदेश में इस लंपी रोग से 31232 गायों की मौत हो गई (31232 cows death in Rajasthan) है. प्रशासन भले ही यह दावा करे कि अब इस रोग से गायों के मरने की संख्या में कमी आ रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि लंपी से पिछले 24 घंटे में भी 1315 गायों की जान गई है. हालात ये हैं कि प्रदेश के 33 जिलों में से बारां और झालावाड़ को छोड़ लंपी ने प्रदेश के 31 जिलों को अपनी जद में ले लिया है. 30 जिलों में इस रोग से किसी न किसी पशुधन की मौत हुई है.

लंपी से गंगानगर में 4293, जोधपुर में 3021, नागौर में 2914, नागौर के कुचामन सिटी में 2297, हनुमानगढ़ में 2643, बाड़मेर में 2371, चूरू में 2294, जालौर में 2237 और बीकानेर में 2097 गायों की मौत हुई है. कुल मिलाकर बात की जाए तो राजस्थान में इस रोग से 7,33,180 गाय संक्रमित हुई हैं, जिनमें से 6,89,593 गायों को विभाग की ओर से इलाज मिला और 3,60,974 गाय इस रोग से मुक्त हो चुकी हैं. लेकिन आज भी प्रदेश में 3,28,619 गायें इस रोग से संक्रमित हैं.

पढ़ें: प्रदेश के 30 जिलों में फैला लंपी, 41 लाख डोज खरीदेगी सरकार, 15 दिनों में राहत की उम्मीद

प्रदेश के 19 जिलों में 189011 गायों का हुआ टीकाकरण: लंपी से निजात मिले इसके लिए प्रदेश में गायों में टीकाकरण भी अब तेजी पकड़ रहा है. प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज को लेकर राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और पशुपालन विभाग की ओर से गोवंश का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक अजमेर में 46380, कुचामन सिटी में 37697, भरतपुर में 11682, चित्तौड़गढ़ में 10133, अलवर में 22681, जयपुर में 4471, झुंझुनू में 3651, बांसवाड़ा में 9000, राजसमंद में 2033 गायों के टीकाकरण समेत प्रदेश के 19 जिलों में 189011 पशुओं को टीकाकरण किया गया है.

पढ़ें: लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा डेयरी ने खरीदी एक लाख वैक्सीन, लगेगी मुफ्त

200 पशु चिकित्सा अधिकारियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति: राजस्थान में लंपी को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, तो वहीं 200 पशु चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्ति देने के लिए 24 और 25 अगस्त को आवेदकों के दस्तावेजों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है. अब जल्द ही इनके प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता का निर्धारण कर इन चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति दे दी जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए क्या कर रही है सरकार

भीलवाड़ा विधायक देना चाहते हैं 10 लाख रुपए: लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने 10 लाख रुपए सीएम सहायता कोष में जमा करवाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा पत्र लिखा है. अवस्थी ने सीएम सहायता कोष में 10 लाख रुपए स्वीकृति के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा पत्र लिखा है. अवस्थी ने मांग की है कि लंपी डीजीज की रोकथाम करना अत्यावश्यक है. ऐसे में उन्होंने गुरुवार को 10 लाख रुपए सीएम सहायता कोष में जमा करवाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.