भीलवाड़ा में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, जानिए क्या है पूरा मामला...

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 11:45 AM IST

illegal gravel exploitation, bhilwara news

भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र के कांटी गांव मे क्षेत्र से गुजरने वाली नदी मे अवैध बजरी दौहन की रोकथाम को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. फिलहाल पारोली थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी युवक से समझाइश कर रहे हैं.

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र के कांटघ गांव के पास गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी परिवहन पर रोकथाम को लेकर आज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जहां मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी टावर पर चढ़े युवा से समझाइश कर रहे हैं.

पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले नदियों में अवैध बजरी का दोहन जारी है. बजरी दोहन पर लगाम को लेकर पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन व आंदोलन हुए थे. जिले के मांडलगढ़ व जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी से ही सबसे ज्यादा बजरी दोहन होता है और राज्य के अन्य जिलों में महंगे दाम पर बेची जाती है.

यह भी पढ़ें - अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सरकार सख्त, एक दिन में 50 से अधिक वाहन-मशीनरी जब्त : ACS माइंस

बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद

इसी अवैध खनन से परेशान होकर आज पारोली थाना क्षेत्र के कांटी गांव का एक युवक अवैध बजरी दोहन पर रोकथाम को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. ग्रामीणों व टावर पर चढ़े युवक ने अवैध बजरी दोहन पर पूर्णतया लगाम लगाने की मांग कर रहा है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी टावर पर चढ़े युवा से समझाइश कर रहे हैं. बनास नदी में अवैध बजरी का दोहन लगातार जारी है. क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पूर्व में भी जहाजपुर तहसीलदार के ड्राइवर की कुचलकर हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

Last Updated :Oct 26, 2021, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.