ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल: कबड्डी मैच के दौरान हंगामा, दर्शकों ने एक-दूसरे फेंकी कुर्सियां

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:30 PM IST

Rajiv Gandhi Rural Olympics in Bhilwara

भीलवाड़ा के शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में कबड्डी की प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने टेंट के पाइप और कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमले किए. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर कबड्डी (Rajiv Gandhi Rural Olympics in Bhilwara) की प्रतियोगिता संपन्न करवाई.

भीलवाड़ा. जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत पर आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी खेल के फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के दर्शक आपस मे भीड़ गए. शुरुआत में बातचीत और बहस हुई. जो धीरे धीरे लड़ाई में बदल गई. इस दौरान दर्शकों ने पंडाल के पाइपों को उखाड़ कर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. प्रतियोगिता के दौरान मैदान में मौजूद पुलिस जवानों ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना (Rajiv Gandhi Rural Olympics in Bhilwara) दी. जिसके पश्चात फूलियाकलां थाने का पुलिस जाप्ता सहित पुलिस उप अधिक्षक मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मैच को पूरा करवाया गया.

विवाद का यह रहा कारण : राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का बालिका (Rajiv Gandhi Rural Olympics in Bhilwara) वर्ग का फाइनल मुकाबला बालापुरा एवं माताजी का खेड़ा गांव की टीम के बीच चल रहा था. इस दौरान दोनों टीमों के दर्शक आपस मे उलझ गए. विवाद बढ़ने पर सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी व पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे. जहां फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि अरवड़ खेल मैदान में एएसआई शिवराज जाट मय जाप्ते के मौजूद थे. इसके बाद विवाद कर रहे दर्शकों को मैदान से बाहर निकाला गया. मामले को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के दौरान हंगामा

पढ़ें. ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल: सीकर में महिला खिलाड़ियों से मारपीट, 4 घायल, नगर में पीटीआई का पैर तोड़ा

वहीं इस मामले को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरवड के प्रिंसिपल धारा सिंह मीणा ने कहा कि आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला हो रहा था. इस दौरान मैदान में काफी दर्शकों की भीड़ थी. जहां मैदान में मौजूद दोनों टीमों के दर्शकों ने आपस में लड़ाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव किया. साथ ही आला अधिकारियों को भी सूचना दी गई. इस पर पुलिस के उप अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाकर मैच संपन्न करवाया.

Last Updated :Sep 15, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.