Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 7:36 PM IST

Nupur Sharma Row

भीलवाड़ा जिले के पोटला गांव में अपने ननिहाल में रह रहे आयुष सोनी ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी (Post in Nupur Sharma Favor)जहां आयुष के करीबी (समुदाय विशेष के) दोस्तों ने ही जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भीलवाड़ा. गांव के बच्चे को धमकी के विरोध में और आयुष के समर्थन में पोटला गांव में बंद का एलान किया गया है (Tension In Potla of Bhilwara). पीड़ित आयुष ननिहाल में रहता है और उसके पड़ोस में धमकी देने वाले युवक रहते हैं. आरोप है कि लड़के ने पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए एक पोस्ट डाल दी. उसके तथाकथित दोस्तों ने देख लिया और इसका अंजाम भुगतने की धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि इस पोस्ट के बदले वो उसकी जान ले लेंगे.

आयुष ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया (Friends Threat On Post favoring Nupur Sharma). चूंकि मामला संवेदनशील है इसलिए पुलिस ने भी कोताही नहीं बरती और बिना देर किए 5 आरोपियों को धर दबोचा.पांचों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इस प्रकरण के सामने आने पर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए आज पोटला बंद का एलान किया. मामले की गंभीरता के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

पोस्ट डालने से नाराज दोस्तों ने दी धमकी, गांव वालों ने जताया विरोध

पढ़ें- Salman Chishti Arrested: नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी करने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

गंगापुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने बताया-आयुष सोनी जो भीलवाड़ा शहर के गांधीनगर का रहने वाला है. वर्तमान में आयुष ननिहाल आया हुआ था. उसने हाल ही में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट डाली थी जिसके बाद 5 लड़कों ने उसे मारने की धमकी दी. पुलिस के संज्ञान में मामला आया तो मामला दर्ज कर पांचों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. पुलिस ने ये भी बताया कि बंद के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं ग्राम वासियों ने गंगापुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप विरोध जताया है.

पीड़ित के जीजा से भी की मारपीट: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व वो अपने ननिहाल पोटला गया हुआ था. इस दौरान उसने नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाया था. जिसके बाद उसके दोस्त बबरी, शकीर, बिलाल, तमिल सहित कुछ लोगों ने फोन कर स्टेटस हटाने के लिए कहा. इसके साथ ही वो लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.

आयुष ने बताया कि बदमाशों ने उसके जीजा जी को भी जान से मारने की धमकी दी. जिसके चलते उसने माफी मांगते हुए स्टेटस हटा लिया. लेकिन फिर भी उसके जिजा जी के साथ दुकान पर जाकर मारपीट की गई. इसको देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस की ओर से 24 घंटे पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated :Jul 16, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.