भीलवाड़ा में वैध बजरी खनन से सरकार को मिलेगा राजस्व, सरकारी मशीनरी को भी मिलेगी राहत: खनिज अभियंता

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:35 PM IST

Sand mining in Bhilwara, Bhilwara new

खनिज अभियंता जिनेश उमड़ का कहना है कि भीलवाड़ा जिले में बजरी खनन का काम शुरू होने से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी. साथ ही जो सरकारी मशीनरी अवैध खनन करने वालों पर लगाम के लिए व्यस्त रहती थी, वह अब राजस्व एकत्र करने में सहयोग कर पाएगी.

भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के बजरी खनन को फिर से शुरू करने के आदेश के बाद भीलवाड़ा खनिज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. खनिज विभाग के अभियंता जिनेश उमड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले में सात जगह वैध बजरी खनन प्रारंभ होगा. कोटडी क्षेत्र में एक जगह पूर्व से प्रारंभ है. बाकी जगह पर्यावरण स्वीकृति मिलते ही खनन शुरू होगा. वैध बजरी खनन शुरू होने से सरकार को राजस्व मिलने के साथ ही सरकारी मशीनरी को राहत मिलेगी.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने 16 नवंबर, 2017 से अवैध बजरी खनन पर रोक लगाई थी. इसके बाद 12 नवंबर, 2021 को वैध बजरी खनन को लेकर आदेश जारी किए गए. उसके बाद भीलवाड़ा खनिज विभाग ने जिले में वैध बजरी खनन को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं.

बजरी खनन से सरकार को मिलेगा राजस्व

पढ़ें: बजरी माफिया के वाहन ने ली दो भाईयों की जान, रामलाल शर्मा बोले- सरकार लगाए माफिया पर लगाम

ईटीवी भारत से बातचीत में खनिज अभियंता जिनेश उमड़ ने कहा कि जिले में 16 नवंबर, 2017 से सर्वोच्च न्यायालय (Supreme court) के आदेश के बाद बजरी खनन बंद था. एक वर्ष पूर्व जिले के कोटड़ी क्षेत्र में खनन पट्टा स्वीकृत किया था. उसमें वैध बजरी खनन प्रारंभ हुआ. बजरी खनन बंद होने के बाद जिले में 4229 प्रकरण बनाए गए. इनमें साढ़े तीन करोड़ रुपए राजस्व वसूली की गई. वहीं 915 प्रकरण में एफआईआर दर्ज है. जिले में चार वैध बजरी खनन की स्वीकृति दी जानी है. सिर्फ पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त होना शेष है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: बेखौफ बजरी माफिया की हिमाकत, प्रशिक्षु IPS की जीप को मारी टक्कर...डम्पर चालक मौके से फरार

साथ ही जिले के सहाड़ा, रायपुर और शाहपुरा क्षेत्र में एलओआई निरस्त हो रखी है. इनके बहाल होते ही खनन कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जिले में सात जगह वैध बजरी खनन प्रारंभ होगा, जिससे बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगेगी. बजरी खनन शुरू होने से सरकारी मशीनरी जो अवैध खनन रोकने के लिए दिन-रात मेहनत करती थी, उनको राहत मिलेगी और वैध खनन कार्य में अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करने के काम में जुट जाएगी.

बजरी खनन रोक के बाद अब तक के मामले

अवैध बजरी खनन के मामले -126, अवैध बजरी परिवहन के मामले -3802, अवैध बजरी स्टोर के मामले -301, टोटल बजरी के मामले- 4229, इनके खिलाफ की गई राजस्व वसूली-3.5 करोड़, पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई- 915, सीज किए गए वाहनों की संख्या- 4443 और अवैध बजरी खनन में मशीनें 70 जब्त हुई हैं.

Last Updated :Nov 16, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.