डुप्लीकेट LED TV बेचने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर छापा, 16 नकली LED जब्त

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 11:02 PM IST

डुप्लीकेट एलईडी  ,इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर छापा, Duplicate LED, raid on electronics shop

भीलवाड़ा में पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर छापामारी कर 16 डूप्लीकेट एलईडी टीवी जब्त की है. पुलिस ने शॉप के मालिक को भी हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

भीलवाड़ा. त्योहार के सीजन के साथी बाजारों में डुप्लीकेट और नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान बिकने शुरू हो गए हैं. भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को शहर में इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर छापेमारी कर लॉयड कंपनी के नाम से बेची जा रही डुप्लीकेट एलईडी (LED) टीवी जब्त की है. पुलिस ने शॉप के मालिक को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से नकली माल बेचने वाले दुकानदारों में खलबली मच गई. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह कार्रवाई लॉयड कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक श्री बालाजी इलेक्ट्रानिक्स शॉप पर की है. पुलिस ने शॉप पर छापा मारकर 16 डूप्लीकेट एलईडी जब्त की है. कंपनी प्रतिनिधि प्रहलाद नायक और पुष्पेंद्र जैन ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी लॉयड के नाम से शहर में एक इलेक्ट्रोनिक्स शॉप पर डूप्लीकेट एलईडी बेची जा रही है.

पढ़ें. VMOU में हुए 12 करोड़ के प्रिंटिंग घोटाला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

इस शिकायत पर सब इंस्पेक्टर दिलीप ने मय जाब्ता प्रतिनिधि के साथ शॉप पर पहुंच कर छानबीन की. इस दौरान वहां लॉयड कंपनी के नाम से त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को बेचने के लिए रखी डूप्लीकेट 16 एलईडी मिली. कोतवाली थाना पुलिस ने यह भी कहा कि भीलवाड़ा शहर में आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी जिससे कि नकली माल बेचने वालों पर लगाम लगाई जा सके. त्योहारी सीजन में लगाम लगाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.