Bharatpur Lohagarh Stadium: साढ़े 7 करोड़ की लागत से तैयार होगा मल्टीपरपज इनडोर हॉल, वर्कऑर्डर जारी

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:49 PM IST

Bharatpur Lohagarh Stadium

भरतपुर में खिलाड़ियों के लिए लोहागढ़ स्टेडियम में मल्टीपरपज इनडोर हॉल तैयार (Bharatpur Lohagarh Stadium) किया जाएगा. इस हॉल को साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जिसके लिए आरएसआरडीसी (RSRDC) ने वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं.

भरतपुर. जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और प्रतिभा को निखारने के लिए (Multipurpose Indoor Hall in Bharatpur Lohagarh Stadium) लोहागढ़ स्टेडियम में मल्टीपरपज इनडोर हॉल का निर्माण किया जाएगा. साढ़े 7 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इस हॉल के लिए आरएसआरडीसी (RSRDC) ने वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं. जल्द ही इसका डिजाइन भी फाइनल कर दिया जाएगा.

जिला खेल अधिकारी अभिषेक पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत भरतपुर समेत प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में मल्टीपरपज इनडोर हॉल निर्माण किया जाना है. जिसके तहत भरतपुर में लोहागढ़ स्टेडियम में 90×48 मीटर क्षेत्र में हॉल को तैयार किया जाएगा. इसके लिए स्टेडियम के अग्रभाग में जगह चिन्हित कर ली गई है.

भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में बनेगा मल्टीपरपज इनडोर हॉल

पढ़ें. Jodhpur Barkatullah Khan Stadium : अगले साल होंगे IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच, स्टेडियम बनकर तैयार...BCCI करेगा फाइनल इंस्पेक्शन

ऐसा होगा इनडोर हॉल: अभिषेक पंवार ने बताया कि 90×48 मीटर क्षेत्र में तैयार होने वाले मल्टीपरपज इनडोर हॉल के अंदर अलग-अलग खेल के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी. जिसमें,

  • 8.50×4 मीटर क्षेत्र में टेबल टेनिस कोर्ट,
  • 13.35×7 मीटर वेट लिफ्टिंग कोर्ट,
  • कुल 46×27 मीटर प्लेयिंग एरिया सुरक्षित रखा जाएगा,
  • चारों तरफ 3-3 पवेलियन स्टेप तैयार की जाएंगी.

पढे़ं. Cricket tournament in Jodhpur: जोधपुर में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

जिला खेल अधिकारी अभिषेक पंवार ने बताया कि इनडोर हॉल में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी. मल्टीपरपज इनडोर हॉल का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. इसकी ड्राइंग तैयार कर ली गई है, तकनीकी रूप से परीक्षण बाकी है. अभिषेक ने बताया कि इनडोर हॉल निर्माण होने से खराब मौसम में भी आसानी से खेलों का आयोजन किया जा सकेगा. साथ ही खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उपयुक्त स्थान मिल सकेगा.

आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ड्राइंग फाइनल होते ही, इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मल्टीपरपज इनडोर हॉल के निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं. इनडोर हॉल का निर्माण पूर्ण करने का 1 वर्ष का लक्ष्य दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.