शहीद का सम्मान: सैनिक फौजदार को अंतिम विदाई देने पहुंचे मंत्री, उमड़ा जन सैलाब... आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान दम घुटने से गई थी जान

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 1:54 PM IST

people gathered to pay last homage

भरतपुर के सैनिक राकेश फौजदार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान पर आज सुबह पहुंचा. सैनिक की मौत श्रीनगर के हाई एल्टीट्यूड एरिया काजीकुंड में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान सांस रुकने से हुई थी. (Bharatpur soldier martyrdom) हुई थी. पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. शहीद की अंतिम यात्रा में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग समेत कई लोग मौजूद रहे.

भरतपुर: भरतपुर के सैनिक राकेश फौजदार का पार्थिव शरीर (Bharatpur soldier died) आज सुबह उनके पैतृक निवास पहुंचा. गांव के सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद को अंतिम बिदाई देने मंत्री डॉ सुभाष गर्ग समेत कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे. 25 अगस्त (बुधवार) को श्रीनगर के हाई एल्टीट्यूड एरिया काजीकुंड में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान सांस रुकने से वो शहीद हुए थे.

शहीद का सम्मान

भरतपुर के सैनिक की श्रीनगर में हार्ट अटैक से मौत, कल गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

सैनिक राकेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की 9आरआर में तैनात (Deployed in Srinagar) थे. वो भरतपुर के हथैनी के रहने वाले थे. उनकी अचानक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. आज जब उनके पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ गांव लाया गया तो आसपास के कई गांवों के सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए. पूरा गांव ' जब तक सूरज चांद रहेगा, राकेश तेरा नाम रहेगा' के नारों से गूंज उठा.

tribute to martyr
नम आंखों से विदा हुआ सपूत

अधिकारियों ने दी शहादत की खबर

25 अगस्त को छोटे भाई मुकेश के पास सैन्य अधिकारियों का कॉल आया, जिन्होंने बताया कि सैनिक राकेश की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. बाद में सैनिक राकेश कुमार की शहादत की सूचना परिजनों को मिली. शहीद के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे तस्यम (17), बौद्धिक (13) और एक बेटी भारती (15)है.

tribute to martyr
सैन्य सम्मान के साथ विदाई

सैनिक का शव गुरुवार शाम श्रीनगर से हवाई मार्ग के माध्यम से दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह हथैनी पहुंचा.

tribute to shahid
मंत्री ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
शहीद राकेश का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा पत्नी सूरजमुखी, बच्चे और परिजन फूट फूटकर रो पड़े. परिजन शहीद के पार्थिव शरीर से लिपटकर देर तक रोते रहे. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. जहां पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल केवीएस ठैनुआ, सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
tribute to martyr
शहीद का सम्मान

सैनिक राकेश को मिला शहीद का दर्जा
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी केवीएस ठैनुआ ने बताया कि सैनिक राकेश कुमार फौजदार ऊंची पहाड़ियां पर पेट्रोलिंग के दौरान बीमार हुए थे. जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. क्योंकि सैनिक राकेश कुमार फौजदार की पेट्रोलिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हुई इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया है. कर्नल केवीएस ठैनुआ ने बताया कि इस संबंध में शहीद राकेश कुमार फौजदार के कमांडिंग ऑफिसर से बात हो गई है. जल्द ही बीसी सर्टिफिकेट प्राप्त हो जायेगा.

Last Updated :Aug 27, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.