भरतपुर में 6 मंत्री हैं लेकिन सभी नाकारा...धांधली में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं, विकास में नहीं : अरुण सिंह

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:04 PM IST

Arun Singh in Bharatpur

अरुण सिंह ने राजस्थान सरकार और गहलोत के मंत्रियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भरतपुर में 6 मंत्री हैं, लेकिन सभी नाकारा. ये धांधली में तो बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं, लेकिन जब विकास की बात आती है तो कोई भाग नहीं लेता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लूट की खुली छूट दे रखी है.

भरतपुर. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को भरतपुर पहुंचे. अरुण सिंह कांग्रेसी सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गहलोत के मंत्रियों पर जमकर हमला किया. भाजपा नेता अरुण सिंह ने कहा कि भरतपुर में कहने को 6 मंत्री हैं, लेकिन यहां पर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, कुछ पता ही नहीं चलता. इतना ही नहीं, ये सभी मंत्री नाकारा हो गए हैं. धांधली में तो सभी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, लेकिन जब विकास की बात आती है तो कोई भाग नहीं लेता. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लूट की खुली छूट दे रखी है. अरुण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने लंपी से गायों को बचाने के लिए धेला भी खर्च नहीं किया और उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया जाए, ऐसे थोड़ी होता है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार को राजस्थान की गौ माता को बचाने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लंबी बीमारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल रही है. हजारों-करोड़ का बजट है. खजाने ने से कुछ भी खर्च नहीं किया गया. गहलोत सरकार (Arun Singh Targets CM Gehlot) गौ माता विरोधी है. उसको बचाने का प्रयास नहीं कर रही है. अरुण सिंह ने कहा कि आप कुछ खर्च नहीं करोगे और केंद्र से उम्मीद करोगे कि राष्ट्रीय आपदा घोषित करें तो ऐसे थोड़ी होता है.

अरुण सिंह की भरतपुर में प्रेस वार्ता

उन्होंने गहलोत पर निशाना साधते हुए (Rajasthan BJP Incharge Arun Singh on Congress) कहा कि हर बात केंद्र पर डालेंगे और आप से नहीं संभलता तो फिर आपको सत्ता में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है. इससे अच्छा सत्ता छोड़ दो, भाजपा सत्ता में आएगी तो दोषारोपण का काम नहीं करेगी, बल्कि काम करेगी.

अरुण सिंह ने कहा कि भरतपुर में कहने को छह मंत्री हैं, लेकिन यहां पर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, पता ही नहीं चलता. उन्होंने कहा कि यहां के सभी मंत्री नाकारा हो गए हैं. रीट के पेपर लीक में यहां के मंत्री का नाम आया. धांधली में सब बढ़चढ़ के भाग लेते हैं, लेकिन विकास की बात जब आती है तो कोई भाग नहीं लेता.

भाजपा नेता अरुण सिंह ने कहा कि लूट की तो गहलोत सरकार में खुली छूट है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को यह अच्छी तरह पता है कि उनकी सरकार आनी नहीं है. आने वाले चुनाव में उनका सूपड़ा साफ होना है. भरतपुर में अपहरण, लूट, हत्या जैसी आए दिन वारदातें हो रही हैं. अब तो यहां के व्यापारियों को भी डर लगने लगा है कि वो सुरक्षित घर पहुंचेंगे या नहीं. दुकान सुरक्षित बचेगी या नहीं. अरुण सिंह ने कहा कि भरतपुर के अस्पताल में बिजली नहीं आती. टॉर्च की रोशनी में इलाज होता है. अशोक गहलोत जी भरतपुर आए थे तो इसको लेकर तो जनता को कुछ आश्वासन दे जाते.

अरुण सिंह ने भरतपुर के पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए (BJP Mission 2023) कहा कि मेवात में पुलिस के अधिकारी कार्रवाई करने से डरते हैं. यहां अपराधी बेखौफ हैं, पड़ोसी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नेताओं को रिश्वत दे देकर पोस्टिंग लेते हैं. अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश में तुष्टीकरण का खेल खेल रही है.

पढ़ें : गहलोत सरकार पर जमकर बरसे अरुण सिंह, राजस्थान की श्रीकृष्ण रूपी जनता सत्ता से करेगी बेदखल

अरुण सिंह ने कहा कि हमने पूर्वी राजस्थान में एक विशेष योजना बनाई है. विकास के एजेंडे के साथ हम पूरे बहुमत के साथ आने वाले चुनाव में जीतेंगे. गहलोत से पूरी जनता त्रस्त है. अरुण ने कहा कि पहली बार ऐसा देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री अशोक चांदना पुष्कर गए और जनता उन पर जूते फेंक रही है. उन्होंने गहलोत सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अभी भी वक्त है संभल जाओ, नहीं तो आने वाले वक्त में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा. जनता के मन में आक्रोश है.

अरुण सिंह ने कहा कि इनको राजस्थान के कोई चिंता ही नहीं है और उधर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. राहुल को जानकारी ही नहीं है कि भारत सदियों से एक है. होली, दिवाली, गणेश चतुर्थी सभी एक साथ मनाते हैं. इसलिए भारत जोड़ो यात्रा सफल है, बल्कि कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है. गोवा में लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी और भी कई जगह लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. कांग्रेस लीडरलेस पार्टी हो गई है. कांग्रेस के नेताओं के पास कोई विजन नहीं है. अरुण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.