Special Camel: अलवर पहुंचा दूध पीने और घी खाने वाला ऊंट, मालिक के इशारे पर करता है जबरदस्त डांस

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 6:42 PM IST

Dancing camel

अलवर के मत्स्य उत्सव (Matsya Utsav 2021) में सीकर के सांचौर से एक ऊंट पहुंचा है. इस ऊंट की कला देखते ही आंखें थम जाती हैं. इस ऊंट ने सभी का मन मोह लिया है. राजा नाम का यह ऊंट दूध पीता है और घी खाता है. एसी कमरे में सोता है और मालिक के इशारों पर जबर डांस (Dancing camel) करता है.

अलवर. मत्स्य उत्सव (Matsya Utsav 2021) के दौरान एक ऊंट चर्चा का विषय बना हुआ है. यह ऊंट जबर डांस और मनमोहक करतब करता है. रोजाना घी और दूध का सेवन करने वाला राजा नाम का यह ऊंट एसी कमरे में सोता है. सोशल मीडिया पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल (Video Viral) हो रही है.

मत्स्य उत्सव (Matsya Utsav 2021) के दौरान गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही ऊंट घोड़े व अन्य जानवरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान सीकर के सांचौर गांव से आए ऊंट राजा ने सबका मन मोह लिया. राजा 10 लीटर दूध पीता है, दिन में 300 ग्राम घी खाता है. एसी व कूलर में रहता है. ऊंट (Special camel) के मालिक इसे अपने बेटे की तरह पालते हैं. राजा की उम्र 17 साल है.

अलवर के मत्स्य उत्सव में घी खाने वाला ऊंट

पढ़ें: देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई

राजा जब छोटा था, तब इसे मांगीलाल ने खरीदा था. आज उससे वे करोड़ों रुपए कमा चुके हैं. मांगीलाल का दावा है कि इसकी करोड़ों में कीमत लग चुकी है. प्रतिदिन लोग इसे खरीदने के लिए आते हैं. लेकिन वो उसे नहीं बेचना चाहते हैं. मांगीलाल ने बताया कि राजा धमाल करता है व भांगड़ा करता है. अपने मालिक की गर्दन को मुंह में लेता है. मालिक के सीने पर पैर रखकर खड़ा होता है. इसके अलावा भी कई तरह की अनोखी कलाएं करता है।

पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट बनाने में कितने रुपए होंगे खर्च, कब भर सकेंगे उड़ान ; जानें सबकुछ

मांगीलाल के अनुसार, राजा उनके परिवार के सदस्य की तरह है. उनकी सारी बात मानता है व सभी इशारे समझता है. उसको कार्यक्रमों में लाने-ले जाने के लिए अलग से गाड़ी की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि उनके पास दो ऊंट व दो घोड़े हैं. दोनों ही शादी कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कला का प्रदर्शन करते हैं.

Last Updated :Nov 25, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.