अलवर: बानसूर में सर्राफ को नकाबपोशों ने लूटा, सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 3:26 PM IST

Masked robbers loots a Jeweler

बानसूर (Bansur) में अपराध (Crime News) की एक और इबारत गुरुवार (23 September 2021) को लिखी गई. नकाबपोश बदमाशों (Masked Miscreants) ने सर्राफ (Jeweler) को निशाना बनाया. हथियार दिखाकर उसका सोने-चांदी (Gold-Silver) से भरा बैग और मोबाइल (Mobile) लेकर फरार (Fled) हो गए.

अलवर: बानसूर (Bansur) में बाइक सवार नकाबपोशों (Masked Miscreants) ने सर्राफ (Jeweler) विश्वनाथ सोनी को हथियार दिखाकर लूट लिया. बदमाश उसका सोने-चांदी से भरा बैग और मोबाइल लेकर चम्पत हो गए. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है. वारदात रसनाली गांव में की गई.

घर जा रहा था पीड़ित

पीड़ित ज्वैलर, दुकान बंद कर देर शाम अपने घर (कोटपुतली) जा रहा था तभी, बदमाशों ने बीच रास्ते में रोककर उसके साथ लूटपाट की. दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सर्राफ को 4 बाइक सवारों में बीच रास्ते में रोका और उसे डरा धमका कर बैग (Gold-Silver), 8 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए. ज्वैलर के बैग में एक किलो चांदी के गहने तथा 25 से 30 ग्राम सोने के आभूषण थे.

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

शिकायत के आधार पर पुलिस ने नकाबपोशों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस रात भर तलाशी अभियान चलाती रही लेकिन उसके हाथ सफलता नहीं लगी.

पढ़ें. डूंगरपुर में जुआ के खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 10 जुआरी गिरफ्तार...2 लाख 14 हजार की नकदी बरामद

REET Exam और सुरक्षा के ऐसे इंतजामात!

26 सितम्बर यानी घटना के कुछ ही घण्टों बाद REET Exam होने हैं. सरकार इसे लेकर लगातार कह रही है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. ऐसे में बानसूर में घटी ये लूट की घटना पुलिस की लापरवाही की ओर ही इशारा करती है. दिख रहा है कि बदमाश पुलिस को वारदात कर कैसे चुनौती दे रहे हैं. सवाल पूछा जाने लगा है कि जब स्थानीय निवासी, दुकानदार ही सुरक्षित नहीं हैं तो प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की तादाद में आने वाले अभ्यर्थी कैसे सुरक्षित रह पाएंगे.

पढ़ें. तीन बीवियों वाला चोर फ्लाइट से आकर लुंगी और बनियान में करता था रेकी...चोरी कर हो जाता था फरार

कांग्रेस नेता ने पुलिस पर लगाएं आरोप

इस वारदात को लेकर कांग्रेस ब्लॉक के पूर्व महासचिव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आए दिन लूटपाट और महिलाओं से छेड़खानी की वारदातें बढ़ रही हैं. लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा व्याप्त है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में इस प्रकार की अपराधिक लोगों की टोलिया बनी हुई है. ऐसे लोगो की एक लिस्ट बनाई जाए.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिफारिश न करें. जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने अपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री से भी अवगत कराने की बात कही है.

Last Updated :Sep 24, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.