अंतिम संस्कार के लिए खराब ऑटोमेटिक मशीन में डाला शव...अधजली पड़ी रही लाश तो आनन-फानन में मशीन में डाली लकड़ियां

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 9:41 PM IST

अलवर नगर परिषद शव की बेकद्री

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि मशीन में कुछ खराबी थी. इसलिए शव पूरा नहीं जल पाया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मशीन में लकड़ी का डालकर शव को जलाया गया है. मशीन को ठीक कराने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया है.

अलवर. अलवर में एक लावारिस शव की बेकद्री का मामला सामने आया है. शव की पहचान नहीं होने पर नगर परिषद के कर्मचारियों को विधि विधान से शव का अंतिम संस्कार करना था, लेकिन उन्होंने लापरवाही दिखाते हुए शव को मशीन में डाल दिया.

मशीन का फायर सिस्टम खराब था. ऐसे में मशीन में अधजला शव पड़ा रहा. मीडिया में मामला आने के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने आनन-फानन में मशीन में लकड़ियां डालकर शव को जलाया. अलवर में नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक लावारिस शव की बेकद्री का मामला सामने आया है.

खराब ऑटोमेटिक मशीन में अंतिम संस्कार

तीन दिन पहले अलवर के खेड़ली थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव लावारिस हालत में मिला था. 3 दिनों तक शव की पहचान नहीं होने पर शव को अलवर भेजा गया. सरकारी नियमों के अनुसार जिन लावारिस शवों की पहचान नहीं होती है 3 दिन बाद नगर परिषद की टीम उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार करती है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर : महिला से राजीनामा कराने की एवज में ASI ने मांगी रिश्वत..9000 रुपये के साथ चढ़ा ACB के हत्थे

लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने वाली मशीन में शव को पटक दिया. मशीन का फायर सिस्टम खराब था. ऐसे में शव अधजला ही पड़ा रहा. मंगलवार को इस मामले की जानकारी मीडिया व लोगों को मिली. जिसके बाद आनन-फानन में मशीन में लकड़ियां डालकर शव को जलाया गया है.

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि मशीन में कुछ खराबी थी. इसलिए शव पूरा नहीं जल पाया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद मशीन में लकड़ी का डालकर शव को जलाया गया है. मशीन को ठीक कराने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया है. मशीन की देखरेख व मरम्मत के काम का ठेका भी जल्द दिया जाएगा. नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से मशीन में लकड़ी डालकर शव जलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Updated :Sep 21, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.