Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में भिवाड़ी के बाजार बंद, पाली में हुआ सुन्दर कांड का पाठ

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 11:39 PM IST

Bhiwadi bandh in protest of Udaipur murder

अलवर के भिवाड़ी में बुधवार को उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद रखे (Bhiwadi bandh in protest of Udaipur murder) गए. इस दौरान हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही मौन जुलूस भी निकाला गया. सर्वसमाज के लोगों ने शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज करवाया. साथ ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की. पाली में विरोध के दौरान सुन्दर कांड का पाठ भी किया गया.

भिवाड़ी (अलवर). उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बुधवार को भिवाड़ी में सुबह से ही व्यापारियों ने हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से बाजार बंद (Bhiwadi bandh in protest of Udaipur murder) रखे. इस दौरान सेंट्रल मार्केट के सामने हनुमान चालीसा के पाठ किया गया. इसके बाद सेंट्रल मार्केट से नीलम चौक तक मौन जुलूस निकाला गया. इस दौरान सर्व समाज के लोग शामिल रहे. कन्हैयालाल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया व समस्त लोगों ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने व इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई की मांग की. वहीं पाली में सुन्दर कांड का पाठ भी किया गया.

व्यापार संगठनों ने दोपहर 2 बजे तक स्वैच्छिक बंद रखा. आयोजकों ने सभी से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की अपील की. इस दौरान डॉक्टर रूप सिंह ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे कहीं न कहीं राज्य सरकार की लापरवाही व शह रही है. अगर करौली घटना के बाद ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती, तो कन्हैयालाल की घटना सामने नहीं आती. राजस्थान में सभी घटनाओं के पीछे सरकार की लापरवाही जिम्मेदार रही है. इस दौरान भिवाड़ी पुलिस के डीएसपी जसवीर मीणा, थानाधिकारी कुशाल सिंह, चोपांकी थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ मय पुलिस जाप्ते के मौजूद रहे.

पढ़ें: Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में बीकानेर, प्रतापगढ़ और चूरू बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात

इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष महेंद्र मंगला एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय बिधुड़ी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूरा पटेल, पूर्व विधायक मामन यादव, डॉक्टर सतीश तंवर, वीएचपी नगर अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, पूर्व सभापति संदीप दायमा, राजेन्द्र, शिव कुमार अग्रवाल, राकेश तायल आदि मौजूद रहे.

पढ़ें: Protest in Shahjahanpur: शाहजहांपुर को नगरपालिका नहीं बनाने पर ग्रामीणों ने बाजार बंद कर दिया धरना

पाली में भी बाजार बंद: उदयपुर हत्याकांड के विरोध में पाली बंद (Pali bandh in protest of Udaipur murder) रहा. शहर में जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन का जाप्ता तैनात रहा. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के तत्वावधान में लोग शहर के सूरजपोल चौराहे पर भारी संख्या में पहुंचे. इस दौरान सुंदर कांड का पाठ किया गया. सुन्दर कांड पाठ के बाद लोग जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की.

Last Updated :Jul 6, 2022, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.