Viral Video Of Hiralal: पुष्कर में '10 जुलाई' को बनी थी 'Dirty Picture', 17 दिन बाद खुली पोल!

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 10:25 AM IST

Viral porn video

निलंबित DSP हीरालाल सैनी (DSP Hiralal Saini Row)और महिला कांस्टेबल (Lady Constable Viral Video With DSP) की Dirty Picture 10 जुलाई को बनी थी. बच्चे के साथ इस जोड़े ने पुष्कर के द वेस्टर्न रिसॉर्ट एंड स्पा सेंटर (The Western Resort And Spa Center) में चेक इन किया. रजिस्टर में बड़ों का तो नाम है लेकिन मासूम का नहीं. इसे लेकर भी जांच शुरू हो गई है. जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं इस गंदे खेल की सच्चाई अलग-अलग तरीके से सामने आती जा रही है.

अजमेर: डीएसपी और महिला कांस्टेबल (DSP And Lady Constable Video) के साथ बच्चे का वायरल पोर्न वीडियो (Viral Porn Video) के मामले में जांच में सामने आया है कि 10 जुलाई 2021 को पुष्कर में सूरजकुंड क्षेत्र में स्थित दी वेस्टर्न रिसोर्ट एन्ड स्पा सेंटर (The Western Resort And Spa Center)में घटना का वीडियो बना था. जहां दो दिन डीएसपी हीरालाल सैनी महिला पुलिस कांस्टेबल और उसके बच्चे के साथ ठहरा था. खास बात यह है कि रिसोर्ट रजिस्टर में डीएसपी हीरालाल और महिला कांस्टेबल की एंट्री है लेकिन बच्चे की एंट्री नहीं है.

आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण: RPS हीरालाल सैनी को मजिस्ट्रेट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, महिला कांस्टेबल पर भी जल्द कसेगा शिकंजा

क्रोनोलॉजी कुछ यूं है...

मामले की पड़ताल में कई तथ्य सामने आए हैं. मसलन डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल के बीच संबंध 2016 से थे. उस वक्त हीरालाल सैनी जयपुर कमिश्नरेट में कार्यपालक थे. उनके दफ्तर में ही महिला कास्टेबल कार्य करती थी. महिला की कांस्टेबल की नौकरी लगने के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया था. बच्चे के साथ वह अलग रह रही थी. दफ्तर में एक साथ काम करते हुए वह डीएसपी हीरालाल सैनी के संपर्क में आई. उसके बाद दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए.

इधर महिला कॉन्स्टेबल ने अपने पति को तलाक नहीं दिया.वायरल पोर्न वीडियो के मामले से महिला और उसके पति के बीच तलाक का मामला भी जुड़ा हुआ है. एसओजी सूत्रों के मुताबिक महिला कांस्टेबल का पति प्राइवेट कार्य करता है.पत्नी के बर्ताव से खिन्न होकर वह उससे तलाक चाहता था लेकिन महिला कांस्टेबल उसे तलाक नहीं दे रही थी. 10 जुलाई 2021 को महिला कॉन्स्टेबल के बच्चे का जन्मदिन था. बच्चा कई बार स्विमिंग पूल जाने की जिद कर चुका था. लिहाजा महिला कांस्टेबल और डीएसपी हीरालाल सैनी ने जयपुर मिलने का कार्यक्रम बनाया. 9 जुलाई को तीनो साथ ही जयपुर में थे। 10 जुलाई को तीनों पुष्कर जी वेस्टर्न रिसोर्ट एंड स्पा सेंटर आ गए.

जानकारी यह भी है कि तत्कालीन पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने डीएसपी हीरालाल सैनी के कहने पर रिसॉर्ट में कमरा बुक करवाया था. डीएसपी सैनी ने रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल वाला कमरा ही बुक करने के लिए विशेष तौर पर कहा गया. रिसेप्शन पर डीएसपी हीरालाल सैनी से पहचान पत्र मांगा गया तो उसने पुलिसिया धौंस के जरिए खुद को रूबरू कराया.

किसी तरह रिसॉर्ट कर्मियों ने दोनों का पहचान पत्र ले रजिस्टर में एंट्री भी कर ली, लेकिन बच्चे की एंट्री नहीं की. 10 जुलाई को ही होटल के कमरे में बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. बच्चे को खुश करने के लिए गुब्बारे भी मंगाए गए थे. अब कहा ये जा रहा है कि मासूम बड़ों की हरकतों से अनजान पूल में गुब्बारों से ही खेल रहा था. जो वीडियो में साफ दिख रहा है.

ऐसे हुआ वायरल

10 जुलाई को रिसोर्ट के कमरे में मौजूद पुल में पोर्न वीडियो शूट किया गया जिसमें बच्चे के साथ भी अश्लीलता की गई. इस घटना के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन घटना के 17 दिन बाद डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल के बीच का यह घिनौना सच लोगों के सामने आ गया.

एसओजी सूत्र (SOG Sources) की मानें तो महिला कांस्टेबल अपने मोबाइल में डीएसपी हीरालाल सैनी और उसके बीच के अनैतिक संबंधों के सभी पोर्न वीडियो और फोटो को छुपाने के लिए एक फोल्डर बनाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन गलती से वह वीडियो महिला कांस्टेबल के स्टेटस में लग गए. महिला के भाई-भाभी और उसकी दूर की रिश्तेदार ने उसे फोन कर वीडियो के बारे में जानकारी दी. तब महिला कांस्टेबल नए स्टेटस से वीडियो डिलीट कर दिए. लेकिन उसे नहीं मालूम था कि इस दौरान और भी लोगों ने उसके स्टेटस को ना केवल देखा बल्कि वीडियो को डाउनलोड भी कर लिया.

वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल

इस बीच महिला कांस्टेबल के पति और उसके रिश्तेदारों ने उस पर तलाक के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. महिला कांस्टेबल ने उन दो परिचित लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है और 10 लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है. लेकिन वास्तविकता तलाक पर सहमति का दबाव बनाने की थी.

बनी नहीं बात तो जिन्न निकल आया बाहर!

महिला कॉन्स्टेबल पति को तलाक देने के लिए भी राजी हो गई. आपसी सहमति से कोर्ट में दोनों ने तलाक की अर्जी भी लगा दी. लेकिन मामला बच्चे को पिता की संपत्ति में कोई अधिकार नहीं देने की बात पर बिगड़ गया. इसके बाद पोर्न वीडियो का जिन्न बाहर निकला और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. राजस्थान पुलिस की छवि तार-तार होती दिखी, तब महकमे की नींद खुली. आला अधिकारियों ने वायरल पॉर्न वीडियो पर कार्रवाई के निर्देश दिए. जयपुर एसओजी थाने में डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

गिरी निलंबन की गाज

पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. इस मामले में दो डीएसपी और दो एसएचओ पर भी निलंबन की गाज इसलिए गिर चुकी है कि परिवाद आने के बाद भी उन्होंने डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की. वायरल पोर्न वीडियो में सबसे घिनौना पहलू यह है कि स्विमिंग पूल में डीएसपी और महिला कॉन्स्टेबल अनैतिक कार्य कर रहे थे तब महिला कॉन्स्टेबल का बच्चा भी स्विमिंग पूल में मौजूद था. इस दौरान बच्चे के साथ भी अश्लीलता की गई. जयपुर एसओजी इस घिनौने प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है.

Last Updated :Sep 12, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.