Ajmer: REET Exam शुरू, सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर दिखी लम्बी कतार...किशनगढ़ में ब्लू टूथ डिवाइस से नकल करते 1 पकड़ा

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:32 PM IST

REET Exam

प्रदेश में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2021 (REET Exam 2021) का आयोजन पूरे महकमे के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. प्रथम और द्वितीय सत्र (Reet Exam In 2 Sessions) में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 12 लाख 67 हजार 539 है. राज्य में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्रों (REET Exam Centers ) पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. वहीं, पुलिस ने किशनगढ़ में ब्लू टूथ डिवाइस से नकल करते एक युवक को पकड़ा है.

अजमेर: परीक्षा केंद्रों (REET Examinee) पर सुबह 8 बजे से ही अभियर्थियों (REET Examinee) की कतारें लग गई. 9 बजे से अभियार्थियो को कड़ी सुरक्षा जांच (Tough) के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. खास बात यह रही कि अभियार्थियो को मास्क परीक्षा केंद्रों पर ही वितरित किये गए.

REET Exam शुरू

वहीं, द्वितीय सत्र में लेवल वन का पेपर होगा. ढाई बजे से परीक्षा शुरू होगी लेकिन परीक्षार्थियों को 2:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया जाएगा.

पढ़ें- REET Exam 2021: कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को दिया जा रहा परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा की दृष्टि से बोर्ड ने राज्य के 10 जिलों में जैमर (Jammer) और सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए गए हैं. करीब 25 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों (REET Exam Centers ) पर जैमर लगे हैं.

30 हजार के करीब सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए गए है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी (Videography) करवाई जा रही है. कहा जा रहा है कि इससे पेपर आउट (Paper Out) या फिर किसी भी तरह की गलत गतिविधि का बोर्ड को पता चल जाएगा.

बता दें कि, रीट कार्यालय (REET Office) में 100 कार्मिक परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर लगातार निगरानी बनाए रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कोटा: REET अभ्यर्थियों को फ्री व्यवस्थाओं का हवाला दे नेता जी बोले- मजबूत करें न कांग्रेस का हाथ...Video Viral

प्रश्न पत्र पर बार कोड

किस परीक्षा केंद्र से लीक हुआ है किसके लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र पर बार कोड लगाया गया है. अजमेर (Ajmer) की बात करें तो करीब 13 सौ पुलिसकर्मी परीक्षा आयोजन की सुरक्षा में जुटे हुए. वहीं पुलिस की साइबर सेल टीम (Cyber Cell Team) और एसओजी (SOG) अलर्ट मोड पर है.

एक बार नहीं दो बार हुई जांच

परीक्षा केंद्रों (REET Exam Centers ) पर दाखिल होने से पहले अभियार्थियो की दो बार पर जांच गई. पहली जांच में अभियार्थियो के प्रवेश पत्र (Admit Card) और उस पर लगी फोटो का मिलान किया गया साथ ही आईडी प्रूफ (ID Proof) भी देखा गया.

पर्यवेक्षक (Supervisor) के संतुष्ट होने पर परीक्षार्थी को दूसरी जांच के लिए भेजा गया. जहां पुरुष परीक्षार्थी को पुरुष पुलिसकर्मियों ने चेक किया. वहीं महिला परीक्षार्थियों को महिला पुलिस कर्मियों ने चेक करके परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया.

पढ़ें- REET Exam 2021: सोया नहीं शहर, अभ्यर्थियों के जयपुर पहुंचने का दौर जारी

सरकार के लिए बड़ी चुनौती

रीट परीक्षा (REET Exam) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है. यही वजह है कि न केवल बोर्ड बल्कि सरकार के स्तर पर भी पूरी निगरानी बरती जा रही है.

किशनगढ़ में पुलिस ने एक नकलची को पकड़ा

किशनगढ़ के परीक्षा केन्द्र 101152 धर्मसागर उच्य माध्यमिक विद्यालय में ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल का प्रयास करते एक नकलची पकड़ा है. जानकारी मिली है कि अभ्यर्थी ने यह चप्पल करीब 6 लाख रुपए में खरीदी थी. सीओ सिटी भूपेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी मनीष चारण अभ्यर्थी से पूछताछ कर रहे हैं, जिसकी जांच पड़ताल जारी है.

Last Updated :Sep 26, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.