प्रतापगढ़ की खबरें : सड़क हादसे में जख्मी युवक की हुई मौत, जमीनी विवाद में मारपीट करने के 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 12:40 PM IST

Youth injured, road accident, dies, arnod

प्रतापगढ़ के सालमगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत (bike rider dies during treatment) हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार (Funeral) करने से इनकार कर दिया. वहीं जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अरनोद (प्रतापगढ़). सालमगढ़ थाना क्षेत्र के बोरदिया गांव में बुधवार रात को ट्रैक्टर की टक्कर (tractor collision) से बाइक सवार युवक घायल हो गया था. युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मध्यप्रदेश के रतलाम अस्पताल ले जाया गया था, जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.

सूचना पर निनोर पुलिस चौकी प्रभारी भगवानलाल रतलाम अस्पताल पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. घटना की जानकारी देते हुए सालमगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि देर रात मांगीलाल पुत्र गणेश मीणा उम्र 30 साल निवासी जालंधरखेड़ा बाइक लेकर अपने घर रहा था. उसी दौरान बोरदिया की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मध्यप्रदेश के रतलाम अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मांगीलाल की मौत हो गई.

सूचना पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा दिया है. वहीं, मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने की सूचना पुलिस को मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. पुलिस प्रशासन की ओर से काफी समझाइश के बाद परिजन मृतक के अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए.

यह भी पढ़ें- मरीजों की जान बचाने वाली क्रिटिकल एंबुलेंस में ढोया जा रहा कबाड़, VIDEO वायरल हुआ तो...

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के जमलावदा गांव में कुछ दिनों पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. केसूंदा चौकी प्रभारी असरार बेग ने बताया कि एक परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े को लेकर परस्पर मामले दर्ज किए गये थे. जिसमे मलावदा गांव के समीप रास्ता रोक मारपीट करने के आरोप में अजय जाट जमलावदा, देवीलाल जाट निवासी चांपाखेड़ी भदेसर, विजय सिंह उर्फ धर्मा जाट निवासी फलासिया शंभूपुरा, नारायण जाट निवासी फलासिया तथा राहुल जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

राजपुरिया बॉर्डर पर रेंडम सेम्पलिंग जारी

प्रतापगढ़ जिले की मध्यप्रदेश बॉर्डर राजपुरिया में मध्यप्रदेश से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. इसी क्रम में आज प्रतापगढ़ स्वास्थ्य विभाग की और से बॉर्डर पर आई टीम ने 150 लोगों के कोरोना सेम्पलिंग की. स्वास्थ्य विभाग की और से सतर्कता के तोर पर जिलेभर में रेंडम सेम्पलिंग की जा रही है. कोरोना जांच के डर के चलते बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर भागते हुए नजर आए. इसके साथ ही पुलिस की मौजूदगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से समझाइस करते हुए उनकी कोरोना जांच की. कोरोना गाइड लाइन की पालना मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. वही पुलिस द्वारा लापरवाही करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई भी की गई.

Last Updated :Jun 17, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.