PM Modi Security Breach : पंजाब सीएम ने दी सफाई, बोले- सुरक्षा पर राजनीति न करे भाजपा

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:45 PM IST

Punjab govt on PM ferozepur rally

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने पीएम की सुरक्षा में हुई चूक (PM's security lapse)मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था और किसी तरह की चूक नहीं की हुई है. वहीं पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ (Punjab Congress leader Sunil Jakhar) ने कहा कि पीएम के दौरे पर जो भी हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ है. इससे साफ है कि इस मसले पर पंजाब कांग्रेस में नेताओं की राय अलग-अलग है.

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने कहा कि उन्हें भी पीएम के स्वागत के लिए जाना था लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से वे नहीं जा सके. इसलिए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Finance Minister Manpreet Badal) ने बठिंडा में पीएम का स्वागत किया. जबकि डिप्टी सीएम की ड्यूटी लगाई कि फिरोजपुर में पीएम का स्वागत (Duty of Deputy CM to welcome PM in Ferozepur) करें.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी

चन्नी ने कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान गृह मंत्री का फोन आया. पांच दिनों से केंद्र की एजेंसियां पंजाब में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा इंतजाम देख रहे थे. केंद्रीय एजेंसी पूरा जिम्मा संभाल रही थी. रात डेढ़ बजे चीफ सेक्रेटरी का फोन आया. बताया गया कि सीएम ऑफिस से प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने की गारंटी मिलने पर ही प्रदर्शनकारी रास्ते से हटेंगे.

रात दो बजे इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक को फोन किया. उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. सुबह साढ़े छह बजे आईबी महानिदेशक का फोन आया. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की मदद से पूरा रास्ता साफ करा लिया गया है. रास्ता रैली में आने वाले लोगों के लिए खुलवाए गए थे.

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को आश्वासन दिया गया कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात कराई जाएगी. हालांकि कुछ लोग सड़क पर आ गए. उनके काफिले के सामने ट्रॉलियां खड़ी कर दी गईं. हालांकि, पीएम की सुरक्षा में चूक जैसे हालात नहीं थे. लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को विरोध का अधिकार होता है. लोग धरना-प्रदर्शन करते हैं.

शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों से पीएम की जान को खतरा बताया जा रहा है. कोई ऐसी बात नहीं हुई जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कहा जाए. उन्होंने कहा कि पीएम से कहा गया कि जिस रास्ते से आप जा रहे हैं, उस पर अचानक प्रदर्शनकारी बैठ गए हैं. चन्नी ने कहा कि पीएम दूसरे मार्ग से जा सकते थे. वे हेलीकॉप्टर से भी जा सकते थे. लेकिन उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया. हमें इसका खेद है.

चन्नी ने कहा कि भाजपा नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं, उनकी कुछ मांगें हैं. एक साल से विरोध हो रहा है. मैं उनपर गोली नहीं चलाने वाला. सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार की बात मानकर किसानों ने रास्ता साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई सिक्योरिटी लैप्स की बात प्रमाणित होती है, तो इसकी जांच होगी.

प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे को लेकर पूरा कार्यक्रम तय था. कौन उनके करीब जाएगा, रैली में कौन कहां बैठेगा, यह भी पहले से निर्धारित था. आपात हालात से निपटने के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए थे.

पंजाब के मंत्री का बयान

पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका (Punjab minister Rajkumar Verka) ने कहा है कि पीएम मोदी के आज के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों में कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कहा कि रैली में लोग नहीं आए, इसलिए पीएम ने लौटने का फैसला किया. वहीं पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि पीएम के दौरे पर जो भी हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ है. इससे साफ है कि इस मसले पर पंजाब कांग्रेस में नेताओं की राय अलग-अलग है.

पंजाब के मंत्री राजकुमार वेरका (Punjab minister Rajkumar Verka) ने कहा है कि पीएम के आज के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों में कोई कमी नहीं आई. सुरक्षा भंग के आरोप निराधार हैं. सच तो यह है कि बीजेपी की रैली फ्लॉप शो रही. जब पीएम को यह पता चला तो उन्होंने लौटने का फैसला किया.

वहीं पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि पीएम के दौरे पर जो भी हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ है. इससे साफ है कि इस मसले पर पंजाब कांग्रेस में नेताओं की राय अलग-अलग है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बयान दिया है और कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- पंजाब में पीएम का कार्यक्रम रद्द (PM punjab program cancelled) रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

फिरोजपुर में पीएम की रैली रद्द होने के बाद गृह मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक (Security Breach PM Modi) का मामला सामने आया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार बठिंडा से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक जाम में फंसा रहा.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

इससे पहले पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक और विरोध-प्रदर्शनों के कारण उनके फिरोजपुर नहीं पहुंच पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.

यह भी पढ़ें- पंजाब में लोगों को PM मोदी की रैली में शामिल होने से रोका गया : नड्डा

Last Updated :Jan 5, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.