जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज : पर्यटन मंत्री ने की शुरुआत, साहित्य महाकुंभ में दिख रहे देश-दुनिया के रंग

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 1:36 PM IST

Jaipur Literature Festival begins

उत्सव डेकोर थीम के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण (JLF 2023) का होटल क्लार्क्स आमेर में धमाकेदार आगाज हुआ. जेएलएफ के उद्घाटन सत्र (Inaugural session of JLF) में नोबेल प्राइज विजेता अब्दुल रजाक के अलावा पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज

जयपुर. साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF 2023) की शुरआत गुरुवार को कर्नाटक की गायिका सुषमा सोम के दिल छू लेने वाले मधुर संगीत के साथ हुई. जेएलएफ का उद्घाटन सत्र नोबेल प्राइज विजेता अब्दुल रजाक के साथ शुरू हुआ. पहले दिन राइट टू सेक्स, भीमराव अंबेडकर लाइफ एंड टाइम्स, खाकी फाइल्स जैसे प्रमुख मुद्दों पर आमिया श्रीनिवासन, शशि थरूर, शोभा डे, अजय पाल लांबा जैसे वक्ता अपनी बात रखेंगे. इसके साथ ही नेगोशिएशन द न्यू नॉरमल, वेल प्लेड फ्रॉम हियर टू अटरनिटी, फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स द इंडिया यूएसए स्टोरी, जयपुरनामा, माय हंगर फॉर लाइफ जैसी किताबों का विमोचन भी किया जाएगा.

राजस्थान पर्यटन की वाहवाही - सुबह 9:50 बजे फ्रंट लॉन में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन सत्र हुआ. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रदेश के बढ़ते पर्यटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया. साथ ही प्रदेश में बनाई गई नई टूरिज्म पॉलिसी और 1000 करोड़ के पर्यटन बजट के बारे में भी जानकारी दी.

पढ़ें- JLF के मंच पर लेखिका शोभा डे का बड़ा बयान, कहा- भारतीय महिलाएं अपनी यौन इच्छाओं को छुपाती हैं...

युवाओं की कमी महसूस की - जेएलएफ के प्रोड्यूसर संजोय रॉय ने कहा कि 16 साल पहले डिग्गी पैलेस के दरबार हॉल से इसकी शुरुआत की गई थी. ये एक यादगार सफर रहा है. दुनिया भर के राइटर्स साहित्यकार एक मंच पर आए. लास्ट ईयर युवाओं की कमी महसूस की थी. इस बार वाराणसी सहित देश के कई हिस्सों से भी स्टूडेंट्स यहां आए हैं. दो साल पहले हमने फेस्ट को यहां शिफ्ट किया है. जेएलएफ की को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा कि ये उत्सव सभी के लिए इसलिए जरूरी माना जाता है क्योंकि इस मंच पर कई सुने-अनसुने लोगों को मंच मिलता है.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

पढ़ें- JLF 2023 : समकालीन और देशज कला का दिखेगा मिश्रण, 8 फुट का 'विश्वरूप' होगा आकर्षण का केंद्र

पुराण ज्ञान का विश्वकोश - उद्घाटन सत्र के बाद बैठक सभागार में हुए ब्रह्मपुराण सत्र में पुष्पेश पंत ने बिबेक देबरॉय से चर्चा की. इस सत्र में देवरॉय ने कहा कि हमारे पुराण ज्ञान का विश्वकोश है. 18 महापुराणों में विश्व का समूचा ज्ञान भरा पड़ा है. पुराणों में 4000 श्लोक हैं, जिनमें जीवन-मृत्यु, खान-पान, रहन-सहन और सत्य की व्याख्या की गई है. उन्होंने महाभारत, वाल्मीकि रामायण, भागवत, महापुराण का अंग्रेजी में अनुवाद किए जाने का भी जिक्र किया. आपको बता दें कि साहित्य के महाकुम्भ में 5 दिन अनेक भाषाओं के रंग देखने को मिलेंगे और दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाएं शिरकत करेंगी. फेस्टिवल में विश्वभर के लगभग 400 वक्ता भाग लेंगे. जलवायु परिवर्तन, जिओपॉलिटिक्स, रूस यूक्रेन विवाद, भारत चीन संबंध, कृषि और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

पढ़ें- JLF 2023: राजस्थानी महाकवि कन्हैयालाल सेठिया अवार्ड का एलान, केरल के सच्चिदानंद को मिलेगा सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.