Cheetah in India देखें 70 साल बाद कैसी होंगी MP के कूनों पालपुर में चीतों की कुलांचे, स्पेशल प्लेन से भारत आ रहे हैं चीते
Updated on: Sep 15, 2022, 4:31 PM IST

Cheetah in India देखें 70 साल बाद कैसी होंगी MP के कूनों पालपुर में चीतों की कुलांचे, स्पेशल प्लेन से भारत आ रहे हैं चीते
Updated on: Sep 15, 2022, 4:31 PM IST
देश में 70 सालों के बाद चीते की वापसी होने जा रही है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. मगर सबसे ज्यादा उत्सुकल उन चीतों को कुलांचे मारते देखने की है जिसे PM Narendra Modi अपने जन्मदिन 17 सितंबर को एमपी के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. जिसके साथ देश में चीतों की वापसी होगी और एक नया संसार बसेगा. नामीबिया से आने वाले इन चीतों का वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शेयर किया है. देखें उन चीतों की कुलांचे जिसे जल्द आप एमपी में देखेंगे.
भोपाल। नामीबिया से आने वाले चीतों की पहली झलक कहा जा सकता है इसे. हिंदुस्तान के दिल एमपी में किस जोश खरोश से होगा इन चीतों का इस्तकबाल. कैसे सदियों की आस पूरी होगी. कैसे मध्यप्रदेश की धरती से रचा जाएगा पूरी दुनिया में नया इतिहास. 70 साल बाद फिर पालपूर कूनों में कुलांचे मारेंगे चीते. उनकी रफ्तार देखने को हैं आप भी बेताब तो उस एतिहासिक पल की झलक देती ये फिल्म देखिए. देखिए, कि बाघों का घर कहे जाने वाले एमपी ने कितने पहले से इस दिन के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने ट्वीटर पर इसे साझा किया है.
पीएम की एमपी को बर्थ डे गिफ्ट: कूनो पालपुर सेंचुरी चीतों की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे, हली खेंप में नामीबिया से 8 चीतों को निजी विमान द्वारा 17 घंटे का सफर तय करके पहले जयपुर लाया जाएगा. इसके बाद सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा चीतों को 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा.
-
A special bird touches down in the Land of the Brave to carry goodwill ambassadors to the Land of the Tiger.#AmritMahotsav #IndiaNamibia pic.twitter.com/vmV0ffBncO
— India In Namibia (@IndiainNamibia) September 14, 2022
कुपोषण के लिए बदनाम श्योपुर जाने वाले पहले PM होंगे मोदी, अफ्रीकन चीते दिलाएंगे जिले को नई पहचान
PM मोदी का कूनो पालपुर चीता प्रोजेक्ट लॉन्चिंग प्रोग्राम: पीएम मोदी करीब 11 बजे श्योपुर पहुंचेंगे, इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह देश के लिए बड़ी सौगात होगी क्योंकि, भारत से विलुप्त हो चुके चीते 70 साल बाद फिर से देश की कुनों सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे.
स्पेशल प्लेन से आ रहे हैं चीते: भारत आ रहे चीते को लेकर कूनो और नामीबिया में खास तैयारियां हुई हैं. साथ ही एक और बात जो लोगों को लुभा रही है वो यह कि इन्हे भारत लेकर आ रहे विमान की खास सजावज. प्लेन के बाहर साइबेरियाई बाघ के मूंह को दिखाया गया है. ये किसी का भा दिल जीत लेंगे. यह विमान नामीबिया से जयपुर एयरपोर्ट पर चीतों को लैंड कराएगा और फिर हेलीकॉप्टर से इनकी शिफ्टिंग कूनो पालपुर नैशनल पार्क एरिया में बने स्पेशल हेलीपैड्स पर होगी.
