नरसिंहपुर में लाखों रुपए की एक्स रे मशीन खा रही धूल, राज्यसभा सांसद ने किया दुख व्यक्त
Published on: Oct 3, 2022, 3:51 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तमाम छोटे-बड़े शासकीय अस्पतालों में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने लगातार उठ रही लोगों की मांगों के मद्देनजर लाखों रुपए की लागत की हाई टेक्नोलॉजी से लैस एक्स रे मशीन तो उपलब्ध करा दी, लेकिन 1 साल बीत जाने के बावजूद भी लाखों रुपए की यह मशीन अब भी धूल खाती नजर आ रही है. लोगों की मांग थी कि हमारे आसपास स्थित शासकीय अस्पताल में एक्स रे मशीन उपलब्ध होना चाहिए, जिसका फायदा मुफ्त में मिलना चाहिए. लोगों की इसी धारणा को लेकर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने अपनी निधि से नरसिंहपुर गाडरवारा सहित करेली में एक्स रे मशीन तो दे दी. विडंबना है कि 1 साल गुजर जाने के बाद भी ऑपरेटर ना होने के चलते यह मशीन अब अनुपयोगी सिद्ध हो रही है. इन मशीनों को लेकर अब कई प्रकार के सवाल खड़ा होना शुरू हो गए हैं. इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने खुद दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के उच्चस्तरीय लोगों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. बहरहाल देखना यह होगा की इन एक्स रे मशीनों का लाभ आमजन को मिल पाता है या नहीं या फिर यह एक्स रे मशीन यूं ही शासकीय अस्पतालों में रखे हुए अस्पताल की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे. x ray machine in narsinghpur district hospital, x ray machine patients not benefit, narsinghpur district hospital, narsinghpur news
Loading...