MP Heavy Rain अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, नहाने गए 2 युवक बीच धार पर फंसे, रेस्क्यू जारी
Published on: Aug 12, 2022, 7:36 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के नौगांव थाना क्षेत्र के गर्रोली धसान नदी में नहाने गए 5 युवकों में से 2 युवक बीच नदी में फंस गए. दोनों युवक नदीं में एक टापू पर बैठे हुए हैं. बताया गया कि नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ गया था. नदी में फंसे दोनों युवकों में से एक युवक राहुल राय गर्रोली का जबकि दूसरा विमल राय पनवाड़ी का रहने वाला है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने युवकों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि जल्द युवकों को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया जाएगा.
Loading...