इंदौर में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, नवरात्र के पहले दिन 1 रुपए में बेची पूजन समाग्री
Published on: Sep 26, 2022, 7:10 PM IST

इंदौर। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इंदौर में नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने महंगाई के विरोध का अनोखा तरीका निकाला . कांग्रेसियों ने एक स्टॉल लगाया जिसका नाम शेखचिल्ली रखा. इस स्टोर से लोगों को नवरात्रि की पूजन सामग्री एक रुपए में आम जनता को बेची गई.कांग्रेस ने इस स्टोर का नाम शेखचिल्ली इसलिए रखा था क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने पूजन सामग्री के साथ ही स्टेशनरी और विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी लागू कर दिया है. जिसके कारण नवरात्र के दौरान पूजन सामग्री के दाम बढ़े हुए हैं. इस बीच कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट प्रमोद द्विवेदी ने यह आयोजन किया. इस आयोजन के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक रुपए में नवरात्र की पूजन सामग्री के साथ गरबा के डंडे की बिक्री भी कम दामों में की. indore congress protest, indore congress protest against inflation, indore congress store name sheikhchilli
Loading...