Bullock Cart Tiranga Yatra बैलगाड़ी पर निवाड़ी के किसान ने निकाली तिरंगा यात्रा, जवान भी हुए शामिल
Published on: Aug 12, 2022, 7:39 PM IST

निवाड़ी। पृथ्वीपुर थाना के पाराखेरा गांव में SDOP पृथ्वीपुर संतोष पटेल और ग्रामीणों ने मिलकर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया. गांव के ही समाज सेवी वीरेंद्र दांगी, सरपंच पाराखेरा, सचिव के सहयोग से गांव के किसानों ने तिरंगा रैली के लिए बैल गाड़ी को तिरंगे से सजा दिया. बैल गाड़ी को तीन रंगों की झालर पट्टी और तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया. बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस के साथ बैलगाड़ी को हांकने का काम किया. किसान और जवान का ये संगम देख छुट्टी पर आए 2 सीआरपीएफ के जवान भी खूद को नहीं रोक पाए और यात्रा में सम्मिलित होकर जवानों ने भारत माता, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान और झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारे लगाए. पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई. इसमें जिला पंचायत सदस्य नीरज यादव, आरक्षक पुष्पेंद्र यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण किसान और कर्मचारी उपस्थित रहे. बिरोरा खेत में भी रौतयाना मोहल्ला में तिरंगा यात्रा पुष्पेंद्र दांगी द्वारा निकलवाई गई, जिसमें पुलिस जवान उपस्थित रहे. Har Ghar Tiranga Abhiyan, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Independence Day 2022, Niwari Police Tiranga Yatra, Niwari farmer tricolor yatra on Bullock cart
Loading...