Complaint Against Arif Masood: भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी की मांग, चुनाव आयोग में शिकायत

By

Published : Jun 29, 2022, 6:47 AM IST

thumbnail

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सभा में हथियार लहराने के मामले में भाजपा आक्रामक हो गई है. उसने मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाकर राज्य निर्वाचन आयोग से मसूद पर कार्रवाई करते हुए (Bhopal Complaint Against Arif Masood). तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि भोपाल मध्य विधानसभा के विधायक आरिफ मसूद की वार्ड क्रमांक 40 की सभा में आपराधिक व्यक्तियों द्वारा शस्त्र से मतदाताओं को धमकाया गया है. उन्होंने पत्र में कहा है विधायक आरिफ मसूद ने 26 जून को वार्ड क्रमांक 40 में सभा को संबोधित किया था, जिसका वीडियो पत्र के साथ संलग्न किया गया है. इस सभा में उपस्थित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति द्वारा हथियार लहराया गया. धारा 144 और आचार संहिता होने के कारण वैध हथियार थानों में जमा कराए जा चुके हैं. इससे यह सिद्ध होता है कि सभा में जो हथियार लहराया गया है वह अवैध है. (BJP Complaint against Arif Masood in Election Commission)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.