पहाड़ी क्षेत्र में बारिश, लबालब हुआ तवा नदी पर बना सतपुड़ा डैम, 7 गेट खोले गए, देखिए वीडियो

By

Published : Sep 15, 2021, 3:18 PM IST

thumbnail

बैतूल। सतपुड़ा (Satpura) के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश (Heavy rain) से तवा नदी (Tawa River) में बाढ़ आ गई है. बैतूल में तवा नदी पर बने सतपुड़ा डैम (Satpura Dam) के एक-एक कर 7 गेट खोलना पड़े. जलाशय प्रबंधन के अनुसार तीन दिनों से डैम का एक गेट 1 फीट खुला था. बीती रात करीब 2 बजे डैम के 3 गेट खोले गए थे. लेकिन डैम का जलस्तर बढ़ने लगा, तो 2 और गेट को खोल दिया गया, लेकिन फिर भी डैम का जलस्तर बढ़ने लगा तो 7 गेट को 3-3 फीट तक खोल दिया गया. तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद सतपुड़ा डैम पूरा भर गया है. डैम का जलस्तर जल भरण क्षमता यानी 1433 फीट पर मैंटेन किया गया है. इधर लगातार डैम से पानी छोड़े जाने से घोड़ाडोंगरी तहसील के सिवानपाठ गांव के पास बने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा. जिसके चलते चोपना क्षेत्र के करीब 40 गांवों का घोड़ाडोंगरी और सारणी क्षेत्र से संपर्क टूट गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.