वोटिंग से एक दिन पहले लाडली बहना के घर पहुंचे CM, बहन आशा के घर किया भोजन, बोले-बनाऊंगा लखपति
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार थमने के बाद अब डोर-टू-डोर प्रचार हो रहा है. प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं प्रचार खत्म होने के बाद प्रदेश के मुखिया व बीजेपी प्रत्याशी शिवराज चौहान गुरुवार को लाडली बहनों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने लाडली बहनों के साथ भोजन किया. वहीं व्यवस्तताओं के बीच शिवराज सिंह बहनों के बीच भाई दूज नहीं मना सके.लाडली बहना योजना के तहत हर महिला को 1250 रुपए और 500 रुपए में सिलेंडर देने के बाद अब महिलाओं को लखपति बनाने की योजना शुरू करेंगे. सीएम ने कहा कि मैं ऐसी योजना बना रहा हूं कि महिलाओं को हर महीने 10 हजार रुपए मिले और उनकी आमदनी लाखों में हो, जिससे वे लखपति बन जाएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जवाहर चौक के सुनहरी बाग पहुंचे. जहां शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के साथ ही भोजन किया. खास बात यह रही कि इन महिलाओं ने घर में उगी सब्जियां, जिसमे गिलकी और लौकी थी. इन्होंने अपने हाथों से बनाकर सीएम शिवराज सिंह को खाना खिलाया. वहीं बहनों ने फूल बरसाकर कर सीएम शिवराज का स्वागत किया..भोजन से पहले सीएम शिवराज ने बहनों से संवाद किया. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं. बहन आशा के यहां भोजन करने का सौभाग्य मिला.