पन्ना में जंगली सुअर के शिकार के लिए शिकारियों ने बिछाया जाल, फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने बचाया
पन्ना। एमपी बाघ और तेंदुआ स्टेट के लिए जाना जाता है. वन विभाग लाख जतन करने के बाद भी शिकारियों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. आए दिन शिकारी किसी न किसी जानवर को अपना शिकार बनाते रहते हैं. अभी हाल ही में पन्ना नगर के पास ही मांझा बीट में एक सांभर का क्षतविक्षत अवास्था में शव मिला था. जिसके शिकार होने का अनुमान लगाया जा रहा था. वहीं आज फिर एक मामला सामने आया है. बता दें की मोहन्द्रा बीट अंतर्गत प्लांटेशन के पास शिकारियों के द्वारा वन्यजीव के शिकार के लिए फंदा लगाया गया था. जिसमें एक तेंदुआ बुरी तरह फंस गया. वही जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटो रेस्क्यू कर तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ा. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह फंदा जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाया गया था. जिसमें तेंदुआ फंस गया. हालांकि वन विभाग और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मामले की जांच कर रही है, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है.