ये हैं एमपी के सियासी शेर, नतीजे लिखेंगे शिवराज का भविष्य....दिग्विजय की सियासत भी दांव पर
भोपाल। मध्य प्रदेश के वो नेता जिनकी सियासत का एपिसेंटर इस प्रदेश के मिडिल यानि मध्य में है. वो दो दिग्गज राजनेता जिनके नाम के साथ ना केवल इनकी पार्टियों की जीत हार बल्कि इनकी अपनी साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की उम्मीदवार बतौर सीट बुधनी भले हो लेकिन उनका इम्तेहान 230 सीटों पर हैं. शिवराज सिंह चौहान के लिए ये चुनाव उनके जीवन का निर्णायक चुनाव है. पहला चुनाव जब बीजेपी ने जीत की गारंटी कहे जाने वाले इस शख्स को किनारे किया है. इस राज्य के मध्य से दूसरे सियासी शेर हैं दिग्विजय सिंह. पर्दे के पीछे कांग्रेस की जड़ और जमीन मजबूत करने में महीनों से जुटे दिग्विजय सिंह की सियासत दांव पर है. ये उनका आखिरी चुनाव बेशक नहीं....लेकिन उनकी राजनीतिक पारी के मद्देनजर बेहद अहम चुनाव है. एमपी पॉडकास्ट में सुनिए एमपी के दो सियासी शेर की से जुड़े रोचक तथ्य...