आखिर क्यों भाजपा नेताओं ने सांसद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ में जाने से रोका, बहसबाजी की आ गई नौबत
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मतदान जारी है. छिंदवाड़ा विधानसभा के बरारीपुरा के पोलिंग बूथ में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के नेता विजय पांडे ने आपत्ति जताते हुए नकुलनाथ को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया. भाजपा नेता ने कहा कि ''नियम के अनुसार पोलिंग बूथ के भीतर सिर्फ प्रत्याशी ही जा सकता है कोई अन्य नेता नहीं जा सकता.'' इसको लेकर सांसद नकुलनाथ और भाजपा नेताओं के बीच बहस भी हुई. Nakul Nath Stopped from Entering Polling Booth
Loading...