छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने डाला वोट, बोले- कमलनाथ कोई बड़ी चुनौती नहीं
छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा में वोट डाला. वोट देने के बाद ईटीवी भारत से चर्चा में बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने कि कोई बड़ा चेहरा नहीं था. कोई चुनौती नजर नहीं आई, क्योंकि छिंदवाड़ा के स्थानीय बेटे को जनता का प्यार मिल रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ के विरोध में चुनाव लड़ रहे विवेक बंटी साहू ने कहा है कि कमलनाथ उनके सामने कोई चुनौती नहीं थे. कमलनाथ भय आतंकवाद भ्रष्टाचार का चेहरा है. सिख दंगों से लेकर छिंदवाड़ा की सिंचाई परियोजना का घोटाला भ्रष्टाचार उनके नाम है. विवेक बंटी साहू ने कहा कि जनता उनके साथ है.
Loading...