बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकालने को लेकर हिन्दू संगठन ने लगाया जाम, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By

Published : Aug 23, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 6:56 PM IST

thumbnail

आगर मालवा। जिले में बैजनाथ महादेव की सवारी हर साल सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाती है, इस साल भी 16 अगस्त को निकली बाबा बैजनाथ की सवारी निकाली गई थी, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस सवारी को सुबह 7 बजे से शुरू कर 10 बजे समाप्त किया गया, लेकिन उस दौरान हिंदू संगठनों ने प्रशासन के प्रोटोकॉल का विरोध किया था, शहर में वाहन रैली और चक्काजाम कर सवारी दोबारा निकाले जाने की मांग की थी, उस समय मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हरदीप सिंह डंग आगर पहुंचे थे, जिन्होंने पत्रकारों के सामने घोषणा की थी, कि 23 अगस्त को शाही सवारी दोबारा सबके सहयोग से निकाली जाएगी, पिछले 1 हफ्ते से भक्त मंडल और हिंदू संगठनों के नेता कार्यकर्ता 23 अगस्त को शाही सवारी दोबारा निकालने की जिद पर अड़े थे, उन्होंने सवारी निकालने की घोषणा कर दी, शनिवार को अचानक एक घटनाक्रम में बैजनाथ भक्त मंडल ने अपने आपको शाही सवारी से दूर करते हुए एक पत्र जारी कर कहा कि वह शाही सवारी का प्रस्ताव वापस ले रहे हैं, लेकिन हिंदू संगठन सवारी निकालने को अड़े रहे, इसी बीच रविवार को कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े की तरफ से एक पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने 23 अगस्त सोमवार को शाही सवारी निकाली जाने की बात कही, इसी को लेकर आज सोमवार को सुबह से ही प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में नजर आया.मंदिर आने जाने के सारे रास्ते पर नाकेबंदी कर दी गई, लेकिन दोपहर को आंदोलन दो अलग-अलग गुटों में नजर आया, एक गुट कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ताओं का जो मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा था, उनको विधायक विपिन वानखेड़े के साथ पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने की बात सामने आ रही है, वही दूसरा ग्रुप हिंदू संगठनों का था, जो छावनी नाका चौराहा पर नेशनल हाईवे पर सवारी निकालने की जिद पर अड़ा रहा और चक्काजाम कर दिया, काफी मान मनोवल के बाद भी जब कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे से हटना मंजूर नहीं किया, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के लिए लाठीचार्ज किया, तो कार्यकर्ताओं ने जवाब में पथराव शुरू कर दिया, पथराव में पुलिस की एक गाड़ी के कांच फूटने के अलावा अन्य नुकसान की बात पुलिस ने बताई है, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मयंक राजपूत के साथ कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.