बुंदेली गानों पर जमकर थिरकीं विदेशी महिलाएं, कार्तिक पंचमी पर लोगों की उमड़ी भीड़
Published on: Oct 31, 2022, 6:17 PM IST

छतरपुर। खजुराहो में कार्तिक पंचमी बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई. कार्तिक पंचमी के शुभ अवसर पर मतंगेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बुंदेली गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया. महिलाओं को डांस करते देख विदेशी महिलाएं भी अपने आप को रोक न सकीं और बुंदेली गानों पर सुर में सुर मिलाकर जमकर नृत्य करने लगी. इस कार्यक्रम में राजनगर विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं और व्रत करने वाली महिलाओं को फल वितरण किया गया. (Khajuraho kartik panchami mela) (Foreign women dance on bundeli songs in Chhatarpur)
Loading...