शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, बिजली के खंबे पर चढ़ा, पुलिस ने शराब देने लालच देकर नीचे उतारा
Published on: Nov 28, 2022, 10:21 PM IST

गुना। जिले में एक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. शराबी ने शराब के लिए खुद की जान को खतरे में डाल दी. इस शराबी के लिए पुलिस ने खुद शराब का इंतजाम कराया, इसके बाद ही वह नीचे उतरा. शराबी शख्स लगभग आधे घंटे तक बिजली के खंबे पर चढ़ा रहा. इसका नाम घासीलाल बताया जा रहा है. घटनाथल पर मौजूद पुलिसकर्मी ने शराबी के लिए शराब की व्यवस्था की(Guna drunker climb electric pole for liquor). पुलिसकर्मी ने शराब की बोतल को उछालकर शराबी की तरफ फेंका जो छत पर गिर गई. जैसे ही शराबी खंबे से नीचे उतरकर शराब लेने लगा तबतक मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतार लिया गया.
Loading...