Guna Collector छात्रों को PSC परीक्षा की तैयारी करा रहे कलेक्टर, ली भूगोल की क्लास, स्टूडेंट्स को दिये टिप्स
Published on: Nov 20, 2022, 6:54 PM IST

गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. (Collector Frank Noble A.) ने छात्रों को पीएससी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू की है. भारत निर्माण के तहत छात्रों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है. कलेक्टर ने विद्यार्थियों को भूगोल विषय पर आधारित भारत का मानसून पर व्याख्यान दिया. वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना में 'भारत निर्माण' नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने विस्तृत रूप से भूगोल विषय के अध्ययन से संबंधित व्याख्यान दिया. भूगोल विषय में मानचित्र बनाकर किस प्रकार से अपने उत्तर लेखन को बेहतर किया जा सकता है, इस संबंध में भी चर्चा की. साथ ही हाल ही में करंट अफेयर्स आधारित महत्वपूर्ण भोगौलिक स्थितियों को मैप के जरिये विद्यार्थियों से पूछ कर उनका अध्ययन भी जांचा और विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी टिप्स भी शेयर किये.
Loading...