Bandhavgarh Tiger Reserve रॉ बाघिन को देखकर खुशी से उछल पड़े पर्यटक, खितौली और मगधी जोन में बना रखी टेरिटरी
Published on: Nov 29, 2022, 9:12 AM IST

उमरिया। बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रॉ बाघिन पर्यटकों को दिखी तो वे खुशी से (Tourists joy seeing tigress Raw) उछल पड़े. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के खितौली रेंज में सक्रिय बाघिन रॉ इन दिनों पर्यटकों के रोमांच में चार चांद लगा रही है. यहां के बाघों ने दुनिया भर में विशेष ख्याति अर्जित की है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में गए पर्यटकों को तालाब में पानी को पार करते हुए रोमांचित करते हुए रॉ बाघिन दिखी. मशहूर बाघिन रॉ शर्मीली या कहें कि रिजर्व किस्म की है. ये पर्यटकों के सामने आना पसंद नहीं करती. बाघिन रॉ की उम्र करीब 6 वर्ष बताई जा रही है. रॉ बाघिन ने खितौली और मगधी जोन के जंगलों में अपनी टैरिटरी बना रखी है.
Loading...