महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बढ़ा सकते हैं उनमें आत्मविश्वास Women Beauty Survey

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:57 PM IST

Women Beauty Survey

समाज में महिलाओं के अंतर्वस्त्र को लेकर बात करना आज के दौर में भी असहज करने वाले मुद्दों में गिना जाता है. शायद इसलिए उनके प्रकारों को लेकर आम महिलाओं में अभी भी ज्यादा जानकारी नही होती है. कुछ साल पहले Groversons Paris Beauty undergarments survey द्वारा मुंबई, नई Delhi NCR, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, और बेंगलुरु जैसे Metropolitan cities Mumbai, New Delhi-NCR, Chennai, Hyderabad, Bengaluru की 25000 महिला खरीदारों के बीच एक सर्वेक्षण किया था जिसमें महिलाओं ने माना था कि आकर्षक अधोवस्त्रों attractive lingerie boosts self-confidence उनके आत्मविश्वास Women self confidence को बढ़ते हैं.

अच्छे स्टाइलिश अंडरगारमेंट्स (Stylish undergarments) ना सिर्फ महिलाओं के आत्मविश्वास (Women self-confidence) को बढ़ा सकते हैं, बल्कि उनके सेक्शुअल रिश्तों (Sexual relationships) में भी ज्यादा एक्साइटमेंट ला सकते हैं. इस बात की पुष्टि कई शोध और सर्वेक्षण में हो चुकी है. लेकिन यह भी सत्य है कि आज भी हमारे समाज में बड़ी संख्या में महिलायें अंतःवस्त्रों को लेकर बात करने या बाजार जाकर उन्हे खरीदने से हिचकिचाती हैं. शायद यही कारण है कि अंतर्वस्त्रों के प्रकारों (Types of underwear) को लेकर ज्यादातर महिलाओं को जानकारी नही होती है.

आकर्षक अंडरगारमेंट्स से आत्मविश्वास (Confidence Booster) : कुछ साल पहले ग्रोवर्सन्स पेरिस ब्यूटी (Groversons Paris Beauty undergarments survey) द्वारा मुंबई, नई दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु जैसे महानगरीय शहरों (Metropolitan cities) की 25,000 महिला खरीदारों के बीच एक (Mumbai, New Delhi-NCR, Chennai, Hyderabad, Kolkata, Pune and Bengaluru) सर्वेक्षण किया था जिसके नतीजों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने माना था कि आकर्षक अधोवस्त्रों (attractive lingerie boosts self-confidence) उनके आत्मविश्वास को बढ़ते हैं तथा उनके निजी पलों में उनके पार्टनर्स को ज्यादा उत्तेजित करने में (Groversons Paris Beauty lingrie survey) मदद करते हैं.

जानकारी की कमी (Lack of Information) : हमारे समाज में महिलाओं के अंतर्वस्त्र को लेकर बात करना आज के दौर में भी असहज करने वाले मुद्दों में गिना जाता है. शायद इसलिए उनके प्रकारों को लेकर आम महिलाओं में (Women self confidence) अभी भी ज्यादा जानकारी नही होती है. हालांकि पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स (online shopping sites) में स्टाइलिश अंतःवस्त्रों की उपलब्धता ने विशेषतौर पर शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं में उन्हे लेकर थोड़ी जानकारी बढ़ाई है, लेकिन यह संख्या अभी भी सीमित है.

SUNLIGHT : पुरुषों की इस शारीरिक क्रिया को बढ़ाती है धूप, 15 प्रकार के कैंसर व रोगों से भी बचाती है

अंतर्वस्त्रों के प्रकार (Types Of Underwear) बाजार में महिलाओं के लिए कई प्रकार के आम व स्टाइलिश अंतःवस्त्र मिलते है, जिनमें से पैंटी के कुछ प्रकार हैं...

  • ब्रीफ या ग्रीन पैंटी (Briefs Or Green Panties) : आमतौर पर ब्रीफ़ पुरुषों के अंडरवियर का प्रचलित प्रकार माना जाता है लेकिन बाजार में महिलाओं के लिए भी ब्रीफ़ मिलते हैं. ये पहनने में काफी आरामदायक होते हैं क्योंकि ये कमर के ज्यादातर हिस्से और जांघों के ऊपरी हिस्से को कवर करती है.
  • हाई कट ब्रीफ़ (High Cut Briefs) : हाई कट ब्रीफ़्स की ऊंचाई ब्रीफ जितनी ही होती है, लेकिन इसमें साइड कट होते हैं. यानी ये देखने में वी शेप पैंटी की तरह नजर आते हैं.
  • बॉय शॉर्ट्स (Boy Shorts) : ब्लूमर्स के नाम से भी प्रचलित इस प्रकार की पैंटी लड़कों के शॉर्ट्स या अंडरवियर से मिलती-जुलती होती है. आमतौर पर स्कर्ट या शॉर्ट ड्रेस के साथ इसे पहना जाता है.
  • हिपस्टर्स या हिप हगर्स (Hipsters Or Hip Huggers) : हिपस्टर्स में पैंटी की ऊपरी इलास्टिक की पट्टी (Waistband) कमर के निचले हिस्से के आकार के अनुसार होती है तथा हिप्स पर फिट आती है. इसलिए इन्हे हिप हगर्स भी कहा जाता है.
  • बिकिनी (Bikini) : बिकनी को आमतौर पर पूल वियर या बीच वियर भी कहा जाता है. इसे अंतर्वस्त्रों के सबसे आकर्षक प्रकारों में से गिना जाता है. बिकनी की पैंटी की बात करें तो वह गुप्तांगों पर वी के आकार में चुस्त या चिपकी हुई होती है.
  • चीकी (Cheeky) : चीकी देखने में बिकनी जैसी ही होती है लेकिन इसमें हिप्स पर कवरेज कम होती है.
  • थोंग्स (Thongs) : थोंग्स में भी हिप्स कपड़े से काफी कम कवर होते हैं. जिसके चलते हिप्स का काफी हिस्सा खुला नजर आता है.
  • जी स्ट्रिंग (G String) : जी स्ट्रिंग देखने में थोंग्स जैसी ही होती है लेकिन इसमें हिप्स पर कपड़ा सिर्फ एक डोरी के रूप में नजर आती है. इसमें आगे से भी पैंटी की चौड़ाई काफी कम होती है.
  • पोस्ट प्रेगनेंसी पैंटी (Post Pregnancy Panties) : यह हाई वेस्ट वाली पैंटी होती है जो नाभि से ऊपर तक के हिस्से को कवर करती है. बच्चे को जन्म देने के बाद महिलायें इसे पहनती है जिससे उनके बढ़े हुए पेट को कम करने में मदद मिलती है और कमर को भी सहारा मिलता है.
  • पीरियड पैंटी (Period Panties) : पीरियड अंडरवियर माहवारी के दौरान महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला अंडरवियर होता है. इसे महिलाएं बिना पैड के भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव को सोखने में सक्षम होती हैं. ऐसी महिलाएं जिन्हे ज्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज या यूरिन लीक की समस्या हो उनके लिए भी इस अंडरवियर का इस्तेमाल आरामदायक होता हैं.

बाजार में ब्रा भी कई प्रकार (Types Of Bra) की मिलती हैं, जिनमें से ब्रा के कुछ प्रचलित प्रकार हैं ...

  • टीनएजर ब्रा (Teenager bra) : इसे बिगिनर्स ब्रा भी कहा जाता है. यह हल्की, पैड रहित तथा बिना वायर वाली होती है.
  • टीशर्ट ब्रा (T-shirt bra) : यह एक रेगुलर ब्रा होती है जिसमें पैड लगे होते हैं. इस तरह की ब्रा में सामने की तरफ किसी तरह की सिलाई का निशान नहीं होते हैं जिससे कपड़े के ऊपर से ब्रा का शेप नज़र नहीं आता.
  • फुल कवरेज ब्रा (Full Coverage Bra) : यह स्तनों को हर तरफ से कवर करती है और काफी आरामदायक होती है.
  • बिकनी ब्रा (Bikini Bra) : इस तरह की ब्रा में पीठ की तरफ आकर्षक डिज़ाइन या फिर नोड बनी होती है. इन्हें ज्यादातर पूल, बीच या फिर बीच पार्टी के लिए पहना जाता है.
  • स्पोर्ट्स ब्रा (Sports Bra) : इसमें ज्यादातर हुक नहीं होते हैं और यह स्तनों को सपोर्ट देती है इसलिए व्यायाम जैसी शारीरिक गतिविधियों में इसे पहनने की सलाह दी जाती है.
  • कनवर्टेबल ब्रा (Convertible Bra) : इस प्रकार की ब्रा में स्ट्रेप्स सुविधानुसार लगाये जा सकते हैं क्योंकि उनमें कनवर्टेबल तथा डिटैचेबल स्ट्रेप्स होते हैं जिन्हें सुविधानुसार बदला जा सकता है.
  • बैकलेस ब्रा (Backless Bra) : इसमें ब्रा की बैक स्ट्रैप नहीं होती या फिर पारदर्शी होती है. इसे बैकलेस ड्रेस के साथ पहना जा सकता हैं.
  • मिनिमाइजर ब्रा (Minimizer Bra) : यह ब्रा विशेषतौर पर हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए आदर्श मानी जाती है. इसमें स्तनों के आसपास का अतिरिक्त फैट ढक जाता है और शेप में नजर आता है.
  • स्ट्रैपलेस ब्रा (Strapless Bra) : इसमें स्ट्रैप्स नहीं होते हैं. यह वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर या और किसी भी स्टाइलिश ड्रेस के लिए आदर्श होती है.
  • चोली ब्रा (Choli Bra) : इस ब्रा से स्तन ज्यादा शेप में नज़र आते हैं.
  • पुशअप ब्रा (Push-up Bra) : अगर स्तनों का आकार छोटा हो तो पुशअप ब्रा अच्छा विकल्प हो सकती है.
  • डेमी ब्रा (Demi Bra) : इस प्रकार की बता में कप का ऊपरी हिस्सा आधा कटा हुआ होता है. इसे लो-कट, वाइड स्कूप या चौकोर नेकलाइन के साथ पहना जाता है.
  • स्टिक ऑन ब्रा (Stick On Bra) : इस प्रकार की ब्रा को स्तनों पर स्टिक किया जाता है. यानी यह स्तनों पर चिपक जाती हैं. इनमे स्ट्रेप्स या बैक नहीं होते हैं. यह सिलिकॉन से बनी होती है तथा कई स्टाइल में आती है.

Female Libido : इन कारणों से हो सकती है महिलाओं में यौन-कामेच्छा की कमी

Last Updated :Aug 26, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.