चौकी प्रभारी और आरक्षक पर रिश्वत लेने के आरोप, भोपाल लोकायुक्त की टीम कर रही जांच

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:22 PM IST

रिश्वत

विदिशा के चौकी प्रभारी संजय सिंह चौहान और आरक्षक महेश कुमार पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. लोकायुक्त मामले की जांच कर रही है.

विदिशा। जिले की खामखेड़ा चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी संजय सिंह चौहान और आरक्षक महेश कुमार पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. फरियादी उदय सिंह राजपूत ने ये आरोप लगाए हैं. फरियादी का कहना है कि उसका गांव के ही कुछ बदमाशों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बदमाश आए दिन परिवार के लोगों से मारपीट करते थे. मदद की गुहार लगाने पर चौकी प्रभारी और आरक्षक ने 8 हजार की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 4 हजार रुपए में तय हो गया. इस दौरान रिश्वत के पैसे लेते वक्त भोपाल लोकायुक्त की टीम ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी के कहने पर ही वह पैसे लेने आया था. मामले की जांत भी शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, विदिशा के सायर गांव के किसान उदय सिंह राजपूत दबंगों से परेशान था. गांव के ही कुछ बदमाश किसान और उसके परिवार वालों से मारपीट करते थे. लिहाजा फरियादी खामखेड़ा चौकी में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आया. लेकिन यहां उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. उल्टा एक डंडे पर फिंगरप्रिंट मिलने पर किसान के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया गया. आखिर में हताश होकर फरियादी उदय सिंह ने चौकी प्रभारी संजय सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई. बदले में चौकी प्रभारी ने 8 हजार की रिश्वत मांगी, लेकिन सौदा 4 हजार में तय हो गया.

फरियादी ने दो किस्तों में पैसे देने की बात कही. शुरुआत में उसने 2 हजार रुपए दे दिए. लेकिन इसके बाद भी उसकी समस्या हल नहीं हुई. लिहाजा किसान उदय सिंह ने चौकी प्रभारी के खिलाफ भोपाल लोकायुक्त से शिकायत कर दी. चौकी प्रभारी ने फरियादी को सोमवार को दूसरी किस्त देने के लिए बुलाया था. पेट्रोल पंप पर पदस्थ किसी बबलू नाम के व्यक्ति को बचे हुए दो हजार रुपए देने को बोले गए थे.

MP में चीतों से चमकेगा टूरिज्म, राजस्थान के साथ मिलकर कूनो-पालपुर- रणथंभोर टूरिस्ट सर्किट बनाने की तैयारी

इस दौरान फरियादी से पैसे लेते वक्त भोपाल लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आरक्षक महेश कुमार की भी संलिप्तता का खुलासा हुआ है. इधर, लोकायुक्त इंस्पेक्टर उमा कुशवाहा के मुताबिक चौकी प्रभारी संजय सिंह और आरक्षक महेश कुमार ने ही रिश्वत की मांग की थी.

फरियादी उदय सिंह राजपूत ग्राम शायर ने शिकायत की थी कि जमीन को लेकर उसका विवाद गांव में हो रहा है. फरियादी से मदद के बदले में चौकी प्रभारी और आरक्षक ने पहले 8000 की रिश्वत की बात की थी, लेकिन बाद में सौदा 4000 रुपए में तय हो गया. फरियादी दूसरी किस्त के 2 हजार रुपए देने पहुंचा था. आरोपियों ने पैसे पेट्रोल पंप पर देने को कहा था. इस दौरान रिश्वत लेते वक्त बबलू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. मामले में चौकी प्रभारी की भूमिका की जांच हो रही है.

-उमा सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर, लोकायुक्त भोपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.