राज्यपाल मंगूभाई की 'सादगी': आदिवासी परिवार के घर किया भोजन, ग्रामीणों के बीच बैठकर सुनी समस्याएं

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:05 PM IST

राज्यपाल मंगूभाई की 'सादगी

राज्यपाल मंगूभाई पटेल मंगलवार को विदिशा के घाटखेड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्हें आदिवासी परिवार के घर भोजन और ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्या की जानकारी लेते देखे गया.

विदिशा। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के सादगीभरे अंदाज से हर कोई परिचित है. एक बार फिर उनके जमीन से जुड़े हुए व्यक्तित्व की झलक विदिशा में देखने को मिली. दरअसल मंगलवार को राज्यपाल विदिशा के घाटखेड़ी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां राज्यपाल को ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे चर्चा करते देखा गया. राज्यपाल ने लोगों से खुद जानकारी ली कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं. इतना ही नहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पीएम आवास के तहत बने बुद्धराम आदिवासी के मकान का उद्घाटन भी किया, और उनके घर खाना खाया.

राज्यपाल मंगूभाई की 'सादगी

आदिवासी परिवार के घर किया भोजन

ग्राम पंचायत सायर के घाटखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने बुद्धराम आदिवासी के मकान का उदघाटन राज्यपाल ने किया. इतना ही नहीं बाद में राज्यपाल ने आदिवासी परिवार के घर ही खाना खाया. ज्वार की रोटी, दाल, चावल और आलू की सब्जी का उन्होंने आनंद लिया. वहीं राज्यपाल के घर आने पर परिवार में काफी खुशी देखी गई. परिवार की सदस्य रामबाई का कहना था कि वह बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान बन गया, और राज्यपाल ने उद्घाटन किया.

घाटखेड़ी गांव में राज्यपाल का भव्य स्वागत

राज्यपाल मंगूभाई पटेल सरकारी योजनाओं के ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वयन की जानकारी लेने पहुंचे. इस दौरान विदिशा के घाटखेड़ी गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले सेना के जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी. इसके बाद शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से राज्यपाल का स्वागत किया.

पीएम आवास का उद्घाटन किया
पीएम आवास का उद्घाटन किया

Indore Mob Lynching: 'ओवैसी, दिग्विजय स्लीपर सेल' ! मंत्री सारंग बोले- ओवैसी की औकात नहीं, कि उन पर कुछ बोलें

राज्यपाल ने कार्यक्रम को भी किया संबोधित

विदिशा के घाटखेड़ी गांव पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से गांव की तरक्की के बहुत सारे काम हो रहे हैं, चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार, हर परिवार का घर अपना एक सपना होता है, जो पिछड़े हुए गरीब लोग हैं उनके लिए अपना घर सोचना भी बहुत बड़ी बात है, और सरकार की योजना से आवास मिलता है तो बहुत आनंद होता है, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को प्रभावी तरीके से पूरा किया जा रहा है'.

राज्यपाल ने आगे कहा कि गांव में 40 आवास बने हुए हैं, सरकार जो आदिवासी लोगों के लिए कर रही है वह पहले कभी नहीं हुआ, और हुआ तो बहुत कम मात्रा में हुआ. मंगूभाई पटेल ने कहा, माता-पिता सरकार की योजना लेकर बच्चों को पढ़ाएं, आंगनबाड़ी और स्कूलों के शिक्षकों को यही जिम्मेदारी है, आंगनबाड़ी स्कूल में बच्चों को योग का अभ्यास भी कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.